ETV Bharat / state

BJP विधायक दल की आज होगी बैठक, नए सीएम के नाम का हो सकता है ऐलान - Dehradun News

भले ही राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चुनाव को लेकर संवैधानिक संकट के चलते उन्होंने इस्तीफा देना सही समझा, लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार हमलावर मुद्रा में है.

Uttarakhand BJP
BJP विधायक दल की आज होगी बैठक.
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 7:40 AM IST

Updated : Jul 3, 2021, 3:53 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में संवैधानिक संकट के बीच सीएम तीरथ सिंह के इस्तीफे के बाद सियासत और गर्मा गई है. तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. तीरथ सिंह रावत ने बीती रात 11 बजकर 16 मिनट पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया. वहीं, आज दोपहर 3 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, बैठक में यह तय हो जाएगा कि उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री कौन होगा?

गौर हो कि विधायक दल की बैठक में सभी बीजेपी विधायकों को पहुंचे के लिए कहा गया है. भले ही राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चुनाव को लेकर संवैधानिक संकट के चलते उन्होंने इस्तीफा देना सही समझा, लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार हमलावर मुद्रा में है. साथ ही विपक्ष शब्दभेदी बाण चलकार बीजेपी को घायल करने में जुटा है.

पढ़ें-उत्तराखंड में खत्म हुआ तीरथ 'राज', दिल्ली से लौटकर राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

बता दें कि प्रदेश में बीजेपी सरकार पांच साल से पहले ही दो मुख्यमंत्री बदल चुकी है. वहीं, अभी तीसरे को सत्ता पर काबिज करने की तैयारी की जा रही हैं. शुक्रवार देर रात को तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद से सियासी घमासान मचा हुआ है. कयास लगाए जा रहे हैं सूबे का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? वहीं, इस वैधानिक संकट में हाथ से नहीं जाने देती है, और केन्द्र और राज्य सरकार को घेरने में लगी है.

मुख्यमंत्री रेस में इन नेताओं का नाम

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का चेहरा एक बार फिर से बदलने जा रहा है. वर्तमान सीएम तीरथ सिंह रावत ने संवैधानिक कारणों के चलते राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. नए मुख्यमंत्री के तौर पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह और सतपाल महाराज का नाम सामने आ रहा है. उप मुख्यमंत्री पद की रेस में रितु खंडूड़ी और खटीमा विधायक पुष्कर धामी में एक नाम शामिल हो सकता है.

देहरादून: उत्तराखंड में संवैधानिक संकट के बीच सीएम तीरथ सिंह के इस्तीफे के बाद सियासत और गर्मा गई है. तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. तीरथ सिंह रावत ने बीती रात 11 बजकर 16 मिनट पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया. वहीं, आज दोपहर 3 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, बैठक में यह तय हो जाएगा कि उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री कौन होगा?

गौर हो कि विधायक दल की बैठक में सभी बीजेपी विधायकों को पहुंचे के लिए कहा गया है. भले ही राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चुनाव को लेकर संवैधानिक संकट के चलते उन्होंने इस्तीफा देना सही समझा, लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार हमलावर मुद्रा में है. साथ ही विपक्ष शब्दभेदी बाण चलकार बीजेपी को घायल करने में जुटा है.

पढ़ें-उत्तराखंड में खत्म हुआ तीरथ 'राज', दिल्ली से लौटकर राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

बता दें कि प्रदेश में बीजेपी सरकार पांच साल से पहले ही दो मुख्यमंत्री बदल चुकी है. वहीं, अभी तीसरे को सत्ता पर काबिज करने की तैयारी की जा रही हैं. शुक्रवार देर रात को तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद से सियासी घमासान मचा हुआ है. कयास लगाए जा रहे हैं सूबे का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? वहीं, इस वैधानिक संकट में हाथ से नहीं जाने देती है, और केन्द्र और राज्य सरकार को घेरने में लगी है.

मुख्यमंत्री रेस में इन नेताओं का नाम

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का चेहरा एक बार फिर से बदलने जा रहा है. वर्तमान सीएम तीरथ सिंह रावत ने संवैधानिक कारणों के चलते राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. नए मुख्यमंत्री के तौर पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह और सतपाल महाराज का नाम सामने आ रहा है. उप मुख्यमंत्री पद की रेस में रितु खंडूड़ी और खटीमा विधायक पुष्कर धामी में एक नाम शामिल हो सकता है.

Last Updated : Jul 3, 2021, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.