देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद अब भाजपा नेताओं को हाईकमान ने उत्तर प्रदेश चुनाव में भागीदारी के निर्देश दिए हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि पार्टी के 80 नेता उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रचार करेंगे. इनमें सीएम पुष्कर सिंह धामी और पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री शामिल हैं.
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के पहाड़ी वोटर बाहुल्य क्षेत्रों में उत्तराखंड के नेताओं का चुनाव प्रचार के लिए उपयोग कर सकती है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों मे चुनाव होने हैं. दो चरण का मतदान हो चुका है. पांच चरण के मतदान अभी भी बचे हुए हैं.
उत्तर प्रदेश में लखनऊ कैंट सहित कई ऐसे इलाके हैं, जहां पर पहाड़ी मूल के लोग रहते हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के नेताओं को यूपी के रण में उतार रही है. सीएम धामी पहले ही इच्छा जता चुके थे कि चुनाव के बाद पार्टी हाईकमान के निर्देश अनुसार अन्य राज्यों के चुनाव में प्रचार प्रसार किया जाएगा.
उत्तराखंड में संपन्न हो चुका मतदान: उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान संपन्न हो चुका है. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. इस लिहाज से उत्तराखंड में सभी लोग वोटों की गिनती के दिन यानी 10 मार्च का ही इंतजार कर रहे हैं. अन्य सक्रिय राजनीतिक गतिविधियां नहीं होने के कारण भाजपा हाईकमान ने उत्तराखंड के नेताओं का उपयोग यूपी के अगले पांच चरण के मतदान में करने का फैसला लिया है.
लखनऊ विवि से पढ़ें हैं सीएम धामी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हुई है. धामी ने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक, परास्नातक और कानून की डिग्री ली है. पढ़ाई के दौरान ही पुष्कर सिंह धामी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महामंत्री भी रहे थे. इस कारण लखनऊ में सीएम धामी की लोकप्रियता को बीजेपी भुनाना चाहती है.