देहरादून: राजधानी देहरादून में सोमवार को बीजेपी संगठन और सरकार की बैठक हुई. बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत उत्तराखंड के सभी मंत्री, विधायक और सांसद मौजूद रहे.
करीब 2 घंटे तक चली बैठक में संगठन से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. वहीं आने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गई. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि बैठक में संगठन चुनाव को लेकर चर्चाएं की गई. 30 अक्टूबर तक होने वाले मंडल चुनाव को अब 5 से 10 नवंबर के बीच किसी एक दिन पूरे प्रदेश में संपन्न कराया जाएगा. इस तरह से मंडल के बाद जिलों के चुनाव किए जाएंगे और फिर प्रदेश संगठन के चुनाव को लेकर कवायद होगी.
प्रदेश अध्यक्ष भट्ट के मुताबिक बैठक में पार्टी और सरकार के पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से कह दिया गया है कि हर एक व्यक्ति को तीन-तीन काम एक साथ करने होंगे. जिसमें पंचायत चुनाव, संगठन का काम और आगे आने वाले माह में गांधी संकल्प यात्रा और राज्य स्थापना दिवस को लेकर कार्यशालाएं होनी हैं, उसमें पूरी तरह से जुटना होगा.
पढ़ें- किशोर उपाध्याय बोले- केंद्र सरकार कर रही टिहरी बांध को निजी हाथों में देने की तैयारी, उठाए ये सवाल
बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर भी जिम्मेदारियां तय की गई. प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि पंचायत चुनाव में हार और जीत के लिए जिम्मेदारियां तय कर दी गई है. जिसको लेकर समितियां बनाई गई है. पंचायत चुनाव को लेकर जिले के विधायकों, मंत्रियों और दायित्व धारियों के अलावा संगठन के पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां तय कर दी गई है और इन्हीं के सिर जीत सजेगी और हार की जिम्मेदारी उन्हीं के ऊपर होगी.