देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है. जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कमर कस चुकी है, इसी कड़ी में अपना कार्यकारिणी का विस्तार कर लिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के सहमति के बाद प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा कर दी है.
दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने आज यानी गुरुवार को प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा की है. इसके तहत कुल 44 सदस्यों की घोषणा की गई है. जिसमें चमोली से माधव सेमवाल, टिहरी से ममता नौटियाल और सुरेश लाल आर्य शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः पार्टी पर कभी नहीं बनाया दबाव, आज बहुगुणा तो कल त्रिवेंद्र भी करेंगे तारीफ: हरक
पौड़ी से यशपाल बेनाम के साथ दो अन्य नाम भी शामिल है. महानगर से नीरंजन डोभाल, दिलवर सिंह रावत और सौरभ थपलियाल को जिम्मेदारी दी गई है. हरिद्वार से अभिनंदन गुप्ता, विपिन गर्ग, मनोज नायक शामिल हैं. जबकि, चंपावत से सतीश पांडे और उधम सिंह नगर से धरम पाल आदि के नाम शामिल हैं.
वहीं, देहरादून से संजय शास्त्री और हरिद्वार से जेपी शर्मा, रुड़की से नरेश शर्मा आदि के नाम शामिल हैं. वहीं, कुलदीप आजाद नेगी को प्रदेश कार्यकारिणीय सदस्य जिला रुद्रप्रयाग को प्रदेश युवा मोर्चा का सह प्रभारी घोषित किया है.