ETV Bharat / state

उत्तराखंडः भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में लिया गया फैसला, 'अनुशासन पार्टी का पहला संस्कार'

शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी की उपस्थिति में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई. 2 घंटे तक चली बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 10:40 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 10:49 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी की उपस्थिति में प्रदेश कार्यालय में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. बैठक करीब 2 घंटे तक चली.

भाजपा प्रदेश कार्यालय पर तकरीबन 2 घंटे चली भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी के साथ दोनों सह चुनाव प्रभारी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अलावा संगठन और सरकार के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे. खास बात यह रही कि कोर ग्रुप की बैठक में बागी गुट के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के अलावा मंत्री भी शामिल रहे.

भाजपा कोर ग्रुप की बैठक

सूत्रों के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से यह कोर ग्रुप की बैठक बेहद महत्वपूर्ण रही. बैठक में उन सभी विषयों पर चर्चा की गई जो कि मौजूदा समय में बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण है. मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में लगातार पार्टी नेताओं द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ हो रही बयान बाजी पर भी चर्चा की गई.

ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ही होंगे विधानसभा चुनाव में BJP का CM फेस, प्रह्लाद जोशी ने की घोषणा

वहीं, कोर ग्रुप की बैठक खत्म होने के बाद प्रह्लाद जोशी ने बताया कि यह उनकी पहली कोर ग्रुप की बैठक थी. इसमें उन्होंने सभी का परिचय लिया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में कई अच्छे सुझाव आए हैं, जिन पर अमल किया जाएगा. इस दौरान प्रह्लाद जोशी ने संगठन में किसी भी तरह के चुनाव के सवाल को सिरे से नकारा. दूसरी तरफ केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बैठक में बयानबाजी को लेकर किसी भी तरह की चर्चा से साफ इनकार किया. अजय भट्ट ने बताया कि यह पहली बैठक थी जो की पूरी तरह से परिचयात्मक थी.

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि कोर ग्रुप की बैठक में सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बेहद अच्छे और आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं. एक स्वस्थ ऊर्जावान माहौल के तहत कोर ग्रुप की बैठक का समापन हुआ है.

देहरादूनः उत्तराखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी की उपस्थिति में प्रदेश कार्यालय में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. बैठक करीब 2 घंटे तक चली.

भाजपा प्रदेश कार्यालय पर तकरीबन 2 घंटे चली भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी के साथ दोनों सह चुनाव प्रभारी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अलावा संगठन और सरकार के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे. खास बात यह रही कि कोर ग्रुप की बैठक में बागी गुट के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के अलावा मंत्री भी शामिल रहे.

भाजपा कोर ग्रुप की बैठक

सूत्रों के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से यह कोर ग्रुप की बैठक बेहद महत्वपूर्ण रही. बैठक में उन सभी विषयों पर चर्चा की गई जो कि मौजूदा समय में बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण है. मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में लगातार पार्टी नेताओं द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ हो रही बयान बाजी पर भी चर्चा की गई.

ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ही होंगे विधानसभा चुनाव में BJP का CM फेस, प्रह्लाद जोशी ने की घोषणा

वहीं, कोर ग्रुप की बैठक खत्म होने के बाद प्रह्लाद जोशी ने बताया कि यह उनकी पहली कोर ग्रुप की बैठक थी. इसमें उन्होंने सभी का परिचय लिया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में कई अच्छे सुझाव आए हैं, जिन पर अमल किया जाएगा. इस दौरान प्रह्लाद जोशी ने संगठन में किसी भी तरह के चुनाव के सवाल को सिरे से नकारा. दूसरी तरफ केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बैठक में बयानबाजी को लेकर किसी भी तरह की चर्चा से साफ इनकार किया. अजय भट्ट ने बताया कि यह पहली बैठक थी जो की पूरी तरह से परिचयात्मक थी.

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि कोर ग्रुप की बैठक में सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बेहद अच्छे और आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं. एक स्वस्थ ऊर्जावान माहौल के तहत कोर ग्रुप की बैठक का समापन हुआ है.

Last Updated : Sep 17, 2021, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.