देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं. अब नया विवाद सीएम कार्यालय से सरकारी सेवाओं के दुरुपयोग को लेकर है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल बीजेपी की सह प्रभारी रेखा वर्मा कर रही हैं. वे मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से अपने संसदीय क्षेत्र लखीमपुर खीरी गई थीं. सीएम तीरथ के हेलीकॉप्टर के साथ रेखा वर्मा ने कुछ फोटो फेसबुक पर भी शेयर की हैं. जिस पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं.
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इन दिनों किसी न किसी बहाने विपक्ष के निशाने पर आ जाते हैं. सत्ता संभालते ही उन्होंने फटी जींस को लेकर बयान दिया था. इस कारण वे सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे. हालांकि बाद में उन्होंने अपने इस बयान पर माफी भी मांग ली थी. इसके बाद बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को लेकर हंगामा हुआ. मदन कौशिक देहरादून से बागेश्वर सीएम तीरथ के हेलीकॉप्टर से गए थे. वहां पुलिस ने उन्हें प्रोटोकॉल से परे जाकर गार्ड ऑफ आनर भी दिया था. जिस पर विपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है और जनता के पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था. हालांकि इस मामले में पार्टी ने सफाई भी दी थी.
पढ़ें- अजब-गजब: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को मिला गॉर्ड ऑफ ऑनर, सरकारी हेलीकॉप्टर दे रहा सेवा
वहीं अब ताजा मामला भी सरकारी पैसे के दुरुपयोग से जुड़ा हुआ है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के बाद उत्तराखंड बीजेपी की सह प्रभारी रेखा वर्मा ने मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया है. मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के साथ रेखा वर्मा की फोटो कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौना ने अपने फेसबुक पर शेयर करते हुए सरकार पर सरकारी पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.
इस मामले पर जब ईटीवी भारत ने नागरिक उड्डयन विभाग से संपर्क किया तो नागरिक उड्डयन विभाग का कहना है कि मुख्यमंत्री के सरकारी हॉलीकॉप्टर को लेकर बनाई गई नियमावली में यह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर मुख्यमंत्री कार्यालय के दिशा निर्देशों का पालन करेगा. मुख्यमंत्री कार्यालय से भी इस संबंध में जानकारी लेनी चाही. लेकिन कोई जानकारी वहां से उपलब्ध नहीं हो पाई.
हालांकि रेखा वर्मा के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ का सरकारी हेलीकॉप्टर लखीमपुर खीरी में केवल पुलिस लाइन में उतरा था और उसके बाद अपने संसदीय क्षेत्र में रेखा वर्मा ने अपने वाहन से दौरा किया.