ETV Bharat / state

केजरीवाल के स्विस बैंक अकाउंट बयान पर भड़की बीजेपी-कांग्रेस, बोली- सबूत दें

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 7:28 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 10:15 PM IST

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल के बयान ने कांग्रेस और बीजेपी में खलबली मचा दी है. दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं के स्विस बैंक में पैसा होने के आरोप लगाए हैं. जिस पर बीजेपी ने केजरीवाल को जुमलेबाज करार दिया है. वहीं, कांग्रेस ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि पीएम मोदी ने स्विस बैंक से कालधन लाने की बात कही थी, जो जुमला साबित हुआ. अब केजरीवाल आ गए हैं.

bjp and congress counter attack on Arvind Kejriwal
अरविंद केजरीवाल का स्विस बैंक बयान

देहरादूनः हरिद्वार में चुनावी कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के कर्ज में डूबने की वजह बताई थी. जिसमें उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी को इसका जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं का स्विस बैंक में भी पैसे हैं. विदेशों में उनकी ढेरों संपत्तियां मौजूद हैं. वहीं, केजरीवाल के सार्वजनिक बयान पर कांग्रेस और बीजेपी ने पलटवार करते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया है.

अरविंद केजरीवाल गुमराह करने वाले नेताः उत्तराखंड बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल देश के सबसे झूठे और गुमराह करने वाले नेता हैं. अगर उनके पास उत्तराखंड में बीजेपी नेताओं के स्विस बैंक खाते की जानकारी है तो उसे साक्ष्य और सबूतों के साथ सार्वजनिक करें. वरना इस चुनावी स्टंट से उत्तराखंड की जनता को भ्रमित ना करें.

केजरीवाल के बयान पर सियासत गर्म.

इतना ही नहीं केजरीवाल के बयान पर हमलावर होती बीजेपी ने यहां तक कहा कि आम आदमी पार्टी चुनावी रेस में न होने के कारण बेहद हताश है. यही वजह है कि अरविंद केजरीवाल बेबुनियाद झूठे आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता मनवीर चौहान ने साफतौर पर कहा कि अरविंद केजरीवाल सिर से लेकर पांव तक झूठे हैं. उनकी ओर से जो बयानबाजी की जा रही है, वो बिना आधार के हैं. जो बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है.

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल बोले- स्विस बैंक में जमा है उत्तराखंड के नेताओं का पैसा, 5 साल में हम बदलेंगे तस्वीर

प्रधानमंत्री मोदी से बड़े जुमलेबाज अरविंद केजरीवाल: वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड कांग्रेस ने भी अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को एक नंबर का जुमलेबाज बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी के कहा कि इससे पहले बाबा रामदेव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काला धन लाने, स्विस बैंक से काला धन लाकर प्रत्येक नागरिक के खाते में 15 लाख रुपए मिलने की जुमलेबाजी करते थे.

मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि अब उन्हें इस तरह के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी से बड़े जुमलेबाज अरविंद केजरीवाल लगते हैं. कांग्रेस का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के पास उत्तराखंड रोड मैप का कोई समझ दूर-दूर तक नहीं है. इसलिए वो बेफिजूल की बातें कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः 'सुनो केजरीवाल..सुनो योगी' ट्विटर वॉर पर बोले अरविंद, जनता ने उम्मीदों से भेजा, गाली-गलौज के लिए नहीं

कांग्रेस प्रवक्ता जोशी ने कहा कि यह बात बिल्कुल सच है कि उत्तराखंड राज्य के ऊपर 73,000 करोड़ का कर्ज हो चुका है और इसमें सबसे ज्यादा कर्ज बीजेपी सरकार के दौरान हुआ है. अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ एक प्रशासनिक जानकार भी हैं, ऐसे में वो चुनाव लड़ने से पहले खुद बताएं कि उत्तराखंड राज्य आर्थिक स्थिति को कैसे बेहतर किया जा सकता है? न कि बिना आधार और सबूत के कांग्रेस नेताओं का धन स्विस बैंक में होने वाली बेबुनियाद बात को कहें.

सबूत हो तो सार्वजनिक करें: उत्तराखंड के बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के स्विस बैंक में अकाउंट और राज्य को कर्ज में डूबाने जैसे बयान पर राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह बयानबाजी अरविंद केजरीवाल की ओर से किस आधार पर की गई है. यह स्पष्ट होना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में केजरीवाल ने भाजपा-कांग्रेस के वोटरों से मांगे वोट, कहां- आप पर एक बार करें भरोसा

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक जानकार भगीरथ शर्मा ने कहा कि जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड राज्य को कर्ज में डूबाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के स्विस बैंक होने का जो बयान जारी किया है. अगर ऐसा है तो केजरीवाल साक्ष्य व सबूत सार्वजनिक कर पेश करें. ताकि राज्य का भी इसमें कुछ भला हो सके. लेकिन अगर ऐसा कोई तथ्य आधार उनके पास नहीं है तो यह मात्र चुनावी एक स्टंट है.

देहरादूनः हरिद्वार में चुनावी कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के कर्ज में डूबने की वजह बताई थी. जिसमें उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी को इसका जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं का स्विस बैंक में भी पैसे हैं. विदेशों में उनकी ढेरों संपत्तियां मौजूद हैं. वहीं, केजरीवाल के सार्वजनिक बयान पर कांग्रेस और बीजेपी ने पलटवार करते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया है.

अरविंद केजरीवाल गुमराह करने वाले नेताः उत्तराखंड बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल देश के सबसे झूठे और गुमराह करने वाले नेता हैं. अगर उनके पास उत्तराखंड में बीजेपी नेताओं के स्विस बैंक खाते की जानकारी है तो उसे साक्ष्य और सबूतों के साथ सार्वजनिक करें. वरना इस चुनावी स्टंट से उत्तराखंड की जनता को भ्रमित ना करें.

केजरीवाल के बयान पर सियासत गर्म.

इतना ही नहीं केजरीवाल के बयान पर हमलावर होती बीजेपी ने यहां तक कहा कि आम आदमी पार्टी चुनावी रेस में न होने के कारण बेहद हताश है. यही वजह है कि अरविंद केजरीवाल बेबुनियाद झूठे आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता मनवीर चौहान ने साफतौर पर कहा कि अरविंद केजरीवाल सिर से लेकर पांव तक झूठे हैं. उनकी ओर से जो बयानबाजी की जा रही है, वो बिना आधार के हैं. जो बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है.

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल बोले- स्विस बैंक में जमा है उत्तराखंड के नेताओं का पैसा, 5 साल में हम बदलेंगे तस्वीर

प्रधानमंत्री मोदी से बड़े जुमलेबाज अरविंद केजरीवाल: वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड कांग्रेस ने भी अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को एक नंबर का जुमलेबाज बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी के कहा कि इससे पहले बाबा रामदेव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काला धन लाने, स्विस बैंक से काला धन लाकर प्रत्येक नागरिक के खाते में 15 लाख रुपए मिलने की जुमलेबाजी करते थे.

मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि अब उन्हें इस तरह के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी से बड़े जुमलेबाज अरविंद केजरीवाल लगते हैं. कांग्रेस का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के पास उत्तराखंड रोड मैप का कोई समझ दूर-दूर तक नहीं है. इसलिए वो बेफिजूल की बातें कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः 'सुनो केजरीवाल..सुनो योगी' ट्विटर वॉर पर बोले अरविंद, जनता ने उम्मीदों से भेजा, गाली-गलौज के लिए नहीं

कांग्रेस प्रवक्ता जोशी ने कहा कि यह बात बिल्कुल सच है कि उत्तराखंड राज्य के ऊपर 73,000 करोड़ का कर्ज हो चुका है और इसमें सबसे ज्यादा कर्ज बीजेपी सरकार के दौरान हुआ है. अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ एक प्रशासनिक जानकार भी हैं, ऐसे में वो चुनाव लड़ने से पहले खुद बताएं कि उत्तराखंड राज्य आर्थिक स्थिति को कैसे बेहतर किया जा सकता है? न कि बिना आधार और सबूत के कांग्रेस नेताओं का धन स्विस बैंक में होने वाली बेबुनियाद बात को कहें.

सबूत हो तो सार्वजनिक करें: उत्तराखंड के बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के स्विस बैंक में अकाउंट और राज्य को कर्ज में डूबाने जैसे बयान पर राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह बयानबाजी अरविंद केजरीवाल की ओर से किस आधार पर की गई है. यह स्पष्ट होना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में केजरीवाल ने भाजपा-कांग्रेस के वोटरों से मांगे वोट, कहां- आप पर एक बार करें भरोसा

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक जानकार भगीरथ शर्मा ने कहा कि जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड राज्य को कर्ज में डूबाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के स्विस बैंक होने का जो बयान जारी किया है. अगर ऐसा है तो केजरीवाल साक्ष्य व सबूत सार्वजनिक कर पेश करें. ताकि राज्य का भी इसमें कुछ भला हो सके. लेकिन अगर ऐसा कोई तथ्य आधार उनके पास नहीं है तो यह मात्र चुनावी एक स्टंट है.

Last Updated : Feb 8, 2022, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.