ETV Bharat / state

युवाओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की कार्रवाई शुरू, ACS से मिले बेरोजगार संघ के पदाधिकारी - युवाओं पर दर्ज मुकदमे वापस

Dehradun Stone Pelting उत्तराखंड बेरोजगार संघ और सरकार के बीच देहरादून में पत्थरबाजी व लाठीचार्ज की घटना को लेकर लगातार बातचीत चल रही है. इस आंदोलन के बाद कई बेरोजगार युवाओं पर मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिन्हें वापस लिए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसी को लेकर आज अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात की.

Uttarakhand Berojgar Sangh
ACS से मिले बेरोजगार संघ के पदाधिकारी
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 7:07 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में प्रतियोगी परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने और बेरोजगार युवाओं की विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगार संघ ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की. इस दौरान बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों और अपर मुख्य सचिव रतूड़ी के बीच युवाओं पर दर्ज मुकदमों को लेकर भी बातचीत हुई.

बता दें कि इससे पहले गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवाओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के निर्देश दे चुके हैं, लेकिन इसमें अभी कानूनी कार्रवाई होनी बाकी है. सचिवालय में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात के दौरान बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों ने परीक्षाओं को बेहतर तरीके से संपन्न करवाने और विभिन्न भर्तियों को जल्द से जल्द किए जाने की मांग रखी.
ये भी पढ़ेंः धामी सरकार का बड़ा फैसला, देहरादून पथराव के बाद छात्रों पर दर्ज हुए मुकदमे होंगे वापस

वहीं, उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने युवाओं की विभिन्न समस्याओं से भी अपर मुख्य सचिव को अवगत कराया. जिसके बाद एसीएस रतूड़ी ने भी बेरोजगार संघ के युवाओं को आश्वासन देते हुए सरकार की तरफ से उनकी सभी मांगों पर गंभीरता के साथ विचार किए जाने की बात कही.

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने के निर्देश अफसरों को दे दिए हैं. इस पर जल्द ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. इतना ही नहीं जिलाधिकारी को भी इस मामले में आख्या देने के लिए कह दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः लाठीचार्ज पर बोले सुमित हृदयेश, 'देहरादून का घंटाघर बन गया था श्रीनगर का लाल चौक'

गौर हो कि बीती 9 फरवरी को देहरादून में बेरोजगार युवाओं ने विभिन्न भर्तियों में धांधली का आरोप लगाते हुए बड़ा आंदोलन किया था. इस दौरान हजारों की संख्या में युवा सड़कों पर उतर आए थे. इतना ही नहीं आंदोलन के बीच पत्थरबाजी हुई. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके बाद कई युवाओं पर मुकदमे दर्ज किए गए.

वहीं, सीएम धामी ने इन युवाओं का भविष्य खराब न हो, इसके लिए मुकदमा वापस लेने के लिए निर्देशित किया. यह घोषणा सीएम धामी ने गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान कही. उस दौरान सीएम धामी ने कहा था कि युवा हमारे भविष्य हैं. सरकार उनके हितों को लेकर प्रतिबद्ध है. वहीं, सीएम धामी ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए युवाओं को सड़कों पर न उतारने को कहा था.
ये भी पढ़ेंः राजनीतिक जमीन खो चुके संगठन छात्रों के कंधों पर रखकर चला रहे बंदूक, सरकार करेगी कार्रवाई

देहरादूनः उत्तराखंड में प्रतियोगी परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने और बेरोजगार युवाओं की विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगार संघ ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की. इस दौरान बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों और अपर मुख्य सचिव रतूड़ी के बीच युवाओं पर दर्ज मुकदमों को लेकर भी बातचीत हुई.

बता दें कि इससे पहले गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवाओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के निर्देश दे चुके हैं, लेकिन इसमें अभी कानूनी कार्रवाई होनी बाकी है. सचिवालय में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात के दौरान बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों ने परीक्षाओं को बेहतर तरीके से संपन्न करवाने और विभिन्न भर्तियों को जल्द से जल्द किए जाने की मांग रखी.
ये भी पढ़ेंः धामी सरकार का बड़ा फैसला, देहरादून पथराव के बाद छात्रों पर दर्ज हुए मुकदमे होंगे वापस

वहीं, उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने युवाओं की विभिन्न समस्याओं से भी अपर मुख्य सचिव को अवगत कराया. जिसके बाद एसीएस रतूड़ी ने भी बेरोजगार संघ के युवाओं को आश्वासन देते हुए सरकार की तरफ से उनकी सभी मांगों पर गंभीरता के साथ विचार किए जाने की बात कही.

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने के निर्देश अफसरों को दे दिए हैं. इस पर जल्द ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. इतना ही नहीं जिलाधिकारी को भी इस मामले में आख्या देने के लिए कह दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः लाठीचार्ज पर बोले सुमित हृदयेश, 'देहरादून का घंटाघर बन गया था श्रीनगर का लाल चौक'

गौर हो कि बीती 9 फरवरी को देहरादून में बेरोजगार युवाओं ने विभिन्न भर्तियों में धांधली का आरोप लगाते हुए बड़ा आंदोलन किया था. इस दौरान हजारों की संख्या में युवा सड़कों पर उतर आए थे. इतना ही नहीं आंदोलन के बीच पत्थरबाजी हुई. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके बाद कई युवाओं पर मुकदमे दर्ज किए गए.

वहीं, सीएम धामी ने इन युवाओं का भविष्य खराब न हो, इसके लिए मुकदमा वापस लेने के लिए निर्देशित किया. यह घोषणा सीएम धामी ने गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान कही. उस दौरान सीएम धामी ने कहा था कि युवा हमारे भविष्य हैं. सरकार उनके हितों को लेकर प्रतिबद्ध है. वहीं, सीएम धामी ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए युवाओं को सड़कों पर न उतारने को कहा था.
ये भी पढ़ेंः राजनीतिक जमीन खो चुके संगठन छात्रों के कंधों पर रखकर चला रहे बंदूक, सरकार करेगी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.