ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश में नमामि गंगे परियोजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यों का सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर ठेकेदार और संबंधित विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाई.
पढ़ें- शर्मनाकः भाई ने नाबालिग बहन से किया दुष्कर्म का प्रयास, पिता ने भिजवाया जेल
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के तहत शहर में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं. इसी का निरीक्षण करने वो यहां आए थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि पाइप लाइन बिछाने के लिए जगह-जगह सड़कें खोदी गई थीं, लेकिन उस पर मिट्टी डालने के बाद रोलर नहीं चलाया गया न सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है.
इसके अलावा सड़क किनारे की मिट्ट भी धंस रही है. जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं कुछ दूरी पर ठेकेदार की लापरवाही से एक ट्रक धंसा हुआ था. जिसको देखकर विधानसभा अध्यक्ष आग बबूला हो गए और उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई.
पढ़ें- काशी विश्वनाथ मंदिर में PM मोदी की शिव आराधना
वहीं ठेकेदारों की लापरवाही के कारण पेयजल की कई लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिस वजह से स्थानीय लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने ठेकेदार और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नमामि गंगे परियोजना के कामों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर निर्माण कार्य में किसी तरह की कमी पाई गई तो इसकी शिकायत केंद्र सरकार के अधिकारियों से की जाएगी.