कोटद्वार: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Uttarakhand Assembly Speaker Ritu Khanduri) 26 मई से केरल में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय महिला विधायक सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 26 मई को यहां विधानसभा परिसर में दो दिवसीय राष्ट्रीय महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन-2022 का उद्घाटन करेंगे. इसका आयोजन केरल विधानसभा की ओर से किया जा रहा है.
यह कार्यक्रम आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किया जा रहा है और इसमें संसद के दोनों सदनों समेत विभिन्न विधानसभाओं और विधान परिषदों की महिला सदस्य शामिल होंगी. भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 'आजादी का अमृत महोत्सव' के हिस्से के रूप में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किया जाएगा. यह देश में पहली बार है जब महिला प्रतिनिधियों का राष्ट्रीय स्तर पर इतना वृहद सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है.
पढ़ें- ससुरालियों पर लगा नवविवाहिता की गला रेत कर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
दो दिवसीय सम्मेलन में महिलाओं के अधिकार, लैंगिक समानता, निर्णय लेने वाली संस्थाओं में महिलाओं के पर्याप्त प्रतिनिधित्व पर केंद्रित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी. वहीं, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी 'संविधान एवं महिलाओं के अधिकार' विषय पर अपने विचार साझा करेंगी. जबकि, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 27 मई को समापन सत्र का उद्घाटन करेंगे.