देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन सदन के भीतर प्रश्नकाल के दौरान एक बार फिर से जिला विकास प्राधिकरण का मामला गरमाया, जिसमें विपक्ष ने पहाड़ के लोगों को नक्शा पास कराने में आ रही दिक्कत का मामला लेकर सरकार को जमकर घेरा. हालांकि, सदन के भीतर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने इस मसले पर जवाब तो दिया लेकिन मंत्री के दिए गए जवाब से विपक्ष सहमत नहीं नजर आया.
गौर हो, इसी साल हुई बजट सत्र में जिला विकास प्राधिकरण का मामला उठा था. तब विधानसभा उपाध्यक्ष ने भी विधायकों के साथ जिला विकास प्राधिकरण का विरोध किया था. वहीं, विधायकों का विरोध देखकर विधानसभा सभा अध्यक्ष के निर्देश पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों की संयुक्त कमेटी का गठन करने के निर्देश किए गए, लेकिन आज तक भी कमेटी अस्तित्व में नहीं आ पाई है.
पढें- काशीपुरः लूट की कार के साथ तीन गिरफ्तार, ग्रामीणों ने पुलिस की थ्यौरी पर उठाए सवाल
वही, कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने बताया कि नए प्राधिकरण की वजह से पहाड़ों में नक्शा पास कराने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. जिस पर कार्यकारी संसदीय मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि विपक्ष की तरफ से अभीतक कमेटी के लिए दो विधायकों को नामित नहीं किया गया है. जिस वजह से संयुक्त कमेटी नही बन पाई है.