देहरादून: सोमवार 31 जनवरी 2022, धीरे-धीरे 14 फरवरी का दिन करीब आ रहा है, इसके साथ ही प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. सभी दलों के प्रत्याशी चुनावी प्रचार-प्रसार मे जुटे हैं. विधानसभा चुनाव 2022 के क्रम में सोमवार को नाम वापसी का दिन तय था. ऐसे में शाम 5 बजे के बाद मुख्य मुकाबले के लिए बचे प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 727 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए जाने के बाद सोमवार को नाम वापसी हुई.
अब प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर 632 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गये हैं. आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपनी पार्टी से नाराज बागियों को मनाने की पूरी कोशिश की. जिसमें वे कई हद तक कामयाब भी हुए. मुख्य रूप से देखें तो ऋषिकेश विधानसभा सीट से कांग्रेस शूरवीर सिंह सजवाण को मनाने में कामयाब रही तो भाजपा ने भी डोईवाला विधानसभा सीट से आखिरकार सौरव थपलियाल को मना ही लिया. यही नहीं राजपुर मसूरी समेत दूसरी कई विधानसभाओं से भी बागियों को मनाने में कुछ हद तक पार्टियां कामयाब रहीं.
दलों की मुसीबत बनेंगे बागी: नाम वापसी के आखिरी दिन भी तमाम कोशिशों के बावजूद भाजपा और कांग्रेस के कई बागी नहीं माने. अब भी कई बागी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. इस लिहाज से अब प्रदेश में करीब 15 सीटों पर भी भाजपा के बागी चुनाव मैदान में हैं. उधर कांग्रेस की तरफ से भी करीब 6 सीटों पर बागी प्रत्याशियों ने मैदान संभाल रखा है. ऐसे में अब पार्टी इन सभी बागी नेताओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
निर्वाचन आयोग की नई गाइडलाइन: दोपहर होते-होते उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चुनाव आयोग ने नई गाइडलाइन जारी कर दी. चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों में एक हजार लोगों की अधिकतम क्षमता वाली रैलियों को इजाजत दे दी है. इससे राज्य के राजनैतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों को प्रचार के लिए कुछ हद तक राहत मिल गई है. हालांकि बड़ी रैलियों पर 11 फरवरी तक रोक जारी रहेगी. वहीं, आयोग ने अब 1000 लोगों के साथ सभा करने की अनुमति दे दी है. 500 लोगों के साथ इनडोर मीटिंग की भी अनुमति दी गई है. इसके अलावा 20 लोग घर-घर जाकर कर सकेंगे.
बीजेपी करेगी मेगा कैंपेन का आगाज: उत्तराखंड में हिमाचल और हरियाणा के मुख्यमंत्री भी अब चुनाव प्रचार करते हुए दिखाई देंगे. दरअसल, भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेताओं को उत्तराखंड में चुनावी तैयारियों और प्रचार के लिए लगा दिया है. इसी कड़ी में हाल ही में खुद अमित शाह ने भी प्रदेश की विभिन्न विधानसभाओं में प्रचार किया. इसके बाद अब 3 फरवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी यहां पहुंचने जा रहे हैं. यही नहीं 4 फरवरी को अमित शाह उत्तराखंड में प्रचार के लिए आ रहे हैं. बीजेपी के मेगा कैंपेन की शुरुआत के साथ ही दिग्गजों के दौरे शुरू हो जाएगा. आज बीजेपी ने मेगा कैंपेन को लेकर जानकारी दी.
यमकेश्वर विधानसभा सीट पर सीएम धामी ने किया प्रचार: आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और यमकेश्वर विधानसभा सीट बीजेपी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार किया. यमकेश्वर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रेणु बिष्ट मैदान में हैं.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में घर-घर जाकर प्रचार किया. इसके बाद सीएम धामी ने ऋषिकेश से लगती हुई पौड़ी जिले की यमकेश्वर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रेणु बिष्ट के लिए जनता से वोट देने की अपील की.इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गंगा पूजा में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि ये धर्म की नगरी है. ये हमारी मां गंगा का तट है. आज उन्होंने मां गंगा का आशीर्वाद लिया है. जनता का रुझान ये बताता है कि राज्य में भारी बहुमत की बीजेपी सरकार बनने जा रही है.
पढ़ें- यमकेश्वर विस सीट पर CM धामी ने किया डोर-टू-डोर कैंपेन, बोले- प्रदेश में फिर बनेगी BJP की सरकार
हरीश रावत ने भी किया जनसंपर्क: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी आज अपने विधानसभा क्षेत्र लालकुआं में जनसंपर्क किया. हरीश रावत जगह-जगह सभाएं कर लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला. हरीश रावत ने गोरापड़ाव में अपने कार्यालय का भी उद्घाटन किया. इस दौरान हरीश रावत ने छोटी-छोटी जनसभाएं भी की. जनसभा में उन्होंने अपने सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा. साथ ही बीजेपी सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए हमला बोला. लालकुआं में जनसंपर्क करने के बाद वो देहरादून के लिए रवाना हुए.
निशंक ने गिनवाये बीजेपी सरकार के काम: बीजेपी ने आज सरकार के पांच सालों के कामकाज का ब्यौरा दिया. इसकी कमान पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने संभाली. इस दौरान निशंक ने कहा वे सिर्फ पांच नहीं बल्कि सरकार के 500 काम गिना सकते हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस उत्तराखंड में सैनिकों की हितैषी दिखने का ढोंग कर रही है. वहीं, इस मौके पर निशंक ने कई नाराज उम्मीदवारों को मनाया, जिन्होंने नामांकन भी वापस लिया.
पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कहा प्रदेश ने इन 5 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क-रेल व संचार इंटर कनेक्टिविटी, रोजगार, पर्यटन लगभग सभी क्षेत्रों में नए-नए आयामों को छू रहा है. स्वास्थ्य की बात करें तो 2017 के 836 करोड़ के मुकाबले आज लगभग 3000 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. केंद्र की अटल आयुष्मान योजना के दायरे में प्रदेश के प्रत्येक परिवार को लाकर प्रदेशवासियों की सेहत की चिंता भी भाजपा सरकार ने की. अब तक 4 लाख से अधिक लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं.
पढ़ें-प्रह्लाद जोशी के सेल्फ गोल पर निशंक फ्रंटफुट पर उतरे, बोले- राजनीतिक ढोंग कर रहे हैं कांग्रेसी
कांग्रेस ने जारी किया श्वेत पत्र: कांग्रेस ने आज महंगाई को लेकर श्वेत पत्र जारी किया. कांग्रेस नेता और राजस्थान में पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट ने देहरादून में श्वेत पत्र जारी करते हुए महंगाई को लेकर आंकड़े प्रस्तुत किए. उन्होंने कांग्रेस सरकार आने पर महंगाई पर लगाम लगाने की भी बात कही. इस मौके पर उन्होंने 'महा महंगाई भाजपा लाई' नाम का बुकलेट भी लॉन्च किया. सचिन पायलट ने कहा कि उत्तराखंड की जनता परिवर्तन करने जा रही है. इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.
उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही गैस के सिलेंडर के दाम 500 के पार नहीं होंगे. सचिन पायलट ने कहा कि झूठे नारे और बड़े-बड़े नारे देने में बीजेपी एक्सपर्ट है. बुकलेट में बीजेपी राज में 12 साल के उच्चतम स्तर पर थोक महंगाई, पेट्रोल डीजल पर टैक्स, 7 साल में जनता की जेब डाका, घरेलू और कमर्शियल गैस, एलपीजी गैस की कीमतों में आग, खाने पीने की सभी वस्तुओं के दाम आसमान पर आदि का जिक्र किया गया है. इस दौरान सचिन पायलट ने देहरादून में राजपुर विधानसभा सीट पर डोर टू डोर कैंपेन भी करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे.
पढ़ें-उत्तराखंड में महंगाई पर कांग्रेस ने जारी किया श्वेत पत्र, ऋषिपाल बालियान ने थामा 'हाथ'
आप का चुनावी कैंपेन सॉन्ग हुआ लॉन्च: आम आदमी पार्टी ने भी आज अपना कैंपेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस भी अपना सॉन्ग जारी कर चुकी हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रचार को धार देते हुए चुनावी गीत को लांच किया है. उधर पार्टी नेता लगातार डिजिटल और डोर टू डोर प्रचार के जरिए पार्टी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. कर्नल कोठियाल ने कहा उत्तर प्रदेश से अलग होकर आंदोलन के जरिए उत्तराखंड अलग हुआ था, तब से यहां की जनता की जो उम्मीदें थीं, वह आज भी पूरी नहीं हो पाई हैं. उन्होंने कहा इस ऑफिशियल सॉन्ग में इन्हीं मुद्दों को उठाया गया है.
यूकेडी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट: उत्तराखंड की एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल ने भी आज अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को रखा गया है. जिसमें काशी सिंह ऐरी, दिवाकर भट्ट, पुष्पेश त्रिपाठी जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं. बता दें मौजूदा चुनावी समीकरण के लिहाज से इस वक्त उत्तराखंड क्रांति दल के लिए देवप्रयाग सीट सबसे ज्यादा पक्ष में दिखाई दे रही है. इस सीट पर दिवाकर भट्ट खुद चुनाव प्रचार में सबसे आगे खड़े दिखाई दे रहे हैं.