उत्तराखंड में सपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 30 उम्मीदवारों को मिला टिकट
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने 30 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने उम्मीदवारों की घोषणा की है.
उत्तरा पंत यूकेडी में हुई शामिल, सीएम त्रिवेंद्र के जनता दरबार में हुए बवाल से चर्चाओं में आई थी शिक्षिका
केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी का कहना है कि आज उत्तरा पंत दल में शामिल हुई है और यह बड़े हर्ष की बात है. उन्होंने कहा कि उनकी सहमति से दल में वह जो भी भूमिका निभाना चाहेगी, उनको पार्टी की ओर से दायित्व सौंपा जाएगा.
रुद्रपुर में चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, हटाये गये एसएसपी दलीप सिंह
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उधम सिंह नगर जनपद के एसएसपी को हटा दिया गया है. उनकी जगह डीआईजी बरिंदर जीत सिंह को जनपद की कमान सौंपी गई है. इससे पहले भी बरिंदर जीत सिंह लोकसभा चुनाव में जनपद में शांतिपूर्वक चुनाव करा चुके हैं.
अन्य दलों से आगे निकली AAP, प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया शुरू
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के तहत डोर-टू-डोर प्रचार में आप प्रत्याशियों ने अन्य दलों को पछाड़ दिया है. एक तरफ जहां अन्य दलों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. जबकि, दूसरी ओर आप के प्रत्याशियों ने घर-घर प्रचार करना शुरू कर दिया है.
कांग्रेस ने खटीमा प्रशासन पर लगाया भेदभाव का आरोप, निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
खटीमा प्रशासन पर कांग्रेस ने भेदभाव करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि आदर्श आचार संहिता के तहत प्रशासन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से कांग्रेस व अन्य दलों की प्रचार सामग्री हटा रही है जबकि, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फ्लैक्स और बैनर अभी भी शहरभर में लगे हुए हैं.
AAP का प्रीतम पंवार पर हमला, गैरकानूनी रूप से विधायक बने रहने का लगाया आरोप
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश बीजेपी और कांग्रेस पर हमलावर है. आप का आरोप है कि दोनों ही पार्टी ने 21 सालों में उत्तराखंड को लूटने का काम किया है. वहीं, धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार के बीजेपी में शामिल होने पर गंभीर आरोप लगाया है.