'लैंसडाउन सीट पर एक मात्र दावेदार मैं हूं, अनुकृति तो भाजपा की सदस्य भी नहीं'
बीजेपी में टिकट बंटवारे से पहले ही लैंसडाउन विधानसभा सीट से विधायक दलीप सिंह रावत ने अपने ही सरकार के मंत्री हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने साफ कर दिया की लैंसडाउन सीट पर वही एकमात्र दावेदार हैं.
हरक Vs दलीप मामले पर तीरथ का बयान, टिकट पर फैसला हाईकमान करेगा
पौड़ी जिले की लैंसडाउन विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी को लेकर बीजेपी में घमासान चल रहा है. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गोसाईं रावत ने लैंसडाउन विधानसभा सीट चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. जिससे बीजेपी विधायक दलीप सिंह रावत की बैचनी बढ़ गई है.
मनीष सिसोदिया ने किच्छा विधानसभा में किया डोर-टू-डोर जनसंपर्क, बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी के पक्ष में लोगों से मतदान की अपील करने के लिए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रुद्रपुर पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही किच्छा विधानसभा क्षेत्र में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान किया.
अमरिंदर विष्ट ने भाजपा-कांग्रेस के कार्यकाल को बताया कुशासन, आम आदमी पार्टी को बताया विकल्प
मसूरी में आप धनौल्टी विधानसभा प्रभारी अमरिंदर विष्ट ने प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के 21 साल के शासन को कुशासन बताया. साथ ही धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार पर जमकर हमला बोला.
बाहरी होने के आरोपों पर बोले हरक सिंह- मैं पाकिस्तानी नहीं, उत्तराखंडी हूं, रुद्रप्रयाग को अपना समझा था
हरक सिंह रावत के रुद्रप्रयाग से चुनाव लड़ने की चर्चाओं को लेकर ये विवाद शुरू हुआ था, जहां दलीप रावत ने उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद अब हरक सिंह रावत ने कहा कि वो कोई पाकिस्तानी नहीं हैं, उत्तराखंड के बेटे हैं. उन्होंने रुद्रप्रयाग और कोटद्वार दोनों ही जगहों पर काम किया है और वो काम सब की नजर में है.
हरक रावत की दावेदारी से बीजेपी में खलबली, केदारनाथ सीट पर बाहरी बनाम स्थानीय की लड़ाई शुरू
चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियों में टिकट के दावेदारों की होड़ लगी है. वहीं, हरक सिंह रावत के केदारनाथ सीट से दावेदारी करने से भाजपा के अंदर दावेदारों में खलबली मची हुई है. हरक रावत के खिलाफ अपने ही नेता स्थानीय बनाम बाहरी का नारा बुलंद कर रहे हैं.