ETV Bharat / state

गदरपुर में थाने में रिपोर्ट लिखानी है तो सेनिटाइजर लगाकर जाइए

कोरोना ने लोगों को इतना आतंकित कर दिया है कि अब पुलिस भी लोगों से साथ में सेनिटाइजर लाने को कह रही है. ऊधमसिंहनगर के गदरपुर में दारोगा ने लोगों से अपील की है कि शिकायत दर्ज कराने आते हैं तो सेनिटाइजर लगाकर और साबुन से हाथ धोकर आएं. उधर एआरटीओ विकासनगर ने भी पछवादून समेत जौनसार बावर के साहिया में कमर्शियल वाहनों को सेनिटाइज किया.

dehradun corona alert news
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 2:21 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 3:21 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस को लेकर देश भर में हाई अलर्ट है. इसी को देखते हुए गदरपुर थाना थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को थाने में कोई शिकायत दर्ज करानी है तो वह सेनिटाइजर लगाकर आए. अपनी शिकायत फोन पर भी कर दर्ज करा सकते हैं. वहीं, एआरटीओ विकासनगर द्वारा भी पछवादून समेत जौनसार बावर के साहिया में कमर्शियल वाहनों को सेनिटाइज किया जा रहा है. उधर रुद्रपुर में लापरवाही दिख रही है. यहां सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सीमा पर न तो बेरिकेडिंग की गई है और न ही पुलिस का कोई सिपाही तैनात किया गया है.

कोरोना को हराना है

गदरपुर

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर व इससे बचने के लिए थानाध्यक्ष जसविन्दर सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कि अगर किसी को थाने में कोई शिकायत दर्ज करानी है तो वह सेनिटाइजर लगाकर आए. उन्होंने लोगों को बताया कि शिकायत फ़ोन पर भी कर दर्ज करा सकते हैं. वहीं, इसके चलते गदरपुर थाने में हैंडवॉश और सेनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने एवं इससे लड़ने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम एक दूसरे को इससे बचाव के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि अनावश्यक भीड़ लगाकर थाने में आने की आवश्यकता नहीं है. अगर जरूरी कार्य हो तो ही आएं. अन्यथा मेरे कॉन्टेक्ट नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या अवगत करा सकते हैं.

पढ़े- CORONA: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सन्नाटा, नेपाल ने भारत से आने वाले वाहनों पर लगाई रोक

विकासनगर

बता दें, कोरोना वायरस को लेकर विकासनगर एआरटीओ भी सतर्क नजर आ रहा है. पछवादून के हरबर्टपुर, विकासनगर, डाकपत्थर सहित जौनसार बावर के साहिया में कमर्शियल वाहनों को सेनिटाइज किया जा रहा है. वहीं, एआरटीओ रत्नाकर सिंह ने बताया कि विक्रम स्टैंड और वहां के वाहनों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है.

पढ़े- कोरोना अलर्ट: भारत-नेपाल के अधिकारियों ने बॉर्डर का किया निरीक्षण, सभी यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग

कोटद्वार

बता दें, कोरोना वायरस से सतर्कता बरतने के लिए जिला प्रशासन के निर्देशों पर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मध्य बने कौड़िया चेक पोस्ट पर वाहनों को रोक कर वापस भेजा. साथ ही अन्य प्रदेशों से आ रहे हैं उत्तराखंड के निवासियों को गढ़वाल में प्रवेश के दौरान कौड़िया चेक पोस्ट पर मौजूद रजिस्टर में अपना नाम पता और मोबाइल नंबर दर्ज कर गढ़वाल में जाने की अनुमति दी गई.

पढ़े- कोरोना वायरस : सेल्फ आइसोलेशन में गईं सांसद अनुप्रिया पटेल

रुद्रपुर

सरकार के निर्देश का ऊधमसिंह नगर जिले में किस तरह से पालन किया जा रहा है इसकी बानगी उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर में देखने को मिल रही है. जहां देश-विदेश के पर्यटकों को रोकने के आदेश के बाद बॉर्डर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाने के आदेश को जिला प्रशासन ठेंगा दिखा रहा है.

गौर हो कि यूपी में लगातार कोरोना से संक्रमित लोगों की तादात बढ़ने के बाद उत्तराखंड सरकार अलर्ट मोड पर है. वहीं उत्तर प्रदेश से सटे जिलों से आने वाले देश विदेश के पर्यटकों पर रोक लगाते हुए बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए थे. लेकिन ऊधमसिंह नगर में इस एडवायजरी का जिला प्रशासन द्वारा ठीक से पालन नहीं किया जा रहा है.

रुद्रपुर और यूपी के रामपुर बॉर्डर पर बेरिकेडिंग तो छेड़िए पुलिस का एक भी सिपाही मौजूद नहीं है. यूपी से वाहनों की आवाजाही लगातार बरकरार है. दरसल, सरकार द्वारा निर्देश जारी किया था कि प्रदेश में देश-विदेश के पर्यटकों पर रोक लगाई जाए, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके. इसके साथ ही प्रदेश की सीमाओं में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए.

देहरादून: कोरोना वायरस को लेकर देश भर में हाई अलर्ट है. इसी को देखते हुए गदरपुर थाना थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को थाने में कोई शिकायत दर्ज करानी है तो वह सेनिटाइजर लगाकर आए. अपनी शिकायत फोन पर भी कर दर्ज करा सकते हैं. वहीं, एआरटीओ विकासनगर द्वारा भी पछवादून समेत जौनसार बावर के साहिया में कमर्शियल वाहनों को सेनिटाइज किया जा रहा है. उधर रुद्रपुर में लापरवाही दिख रही है. यहां सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सीमा पर न तो बेरिकेडिंग की गई है और न ही पुलिस का कोई सिपाही तैनात किया गया है.

कोरोना को हराना है

गदरपुर

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर व इससे बचने के लिए थानाध्यक्ष जसविन्दर सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कि अगर किसी को थाने में कोई शिकायत दर्ज करानी है तो वह सेनिटाइजर लगाकर आए. उन्होंने लोगों को बताया कि शिकायत फ़ोन पर भी कर दर्ज करा सकते हैं. वहीं, इसके चलते गदरपुर थाने में हैंडवॉश और सेनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने एवं इससे लड़ने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम एक दूसरे को इससे बचाव के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि अनावश्यक भीड़ लगाकर थाने में आने की आवश्यकता नहीं है. अगर जरूरी कार्य हो तो ही आएं. अन्यथा मेरे कॉन्टेक्ट नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या अवगत करा सकते हैं.

पढ़े- CORONA: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सन्नाटा, नेपाल ने भारत से आने वाले वाहनों पर लगाई रोक

विकासनगर

बता दें, कोरोना वायरस को लेकर विकासनगर एआरटीओ भी सतर्क नजर आ रहा है. पछवादून के हरबर्टपुर, विकासनगर, डाकपत्थर सहित जौनसार बावर के साहिया में कमर्शियल वाहनों को सेनिटाइज किया जा रहा है. वहीं, एआरटीओ रत्नाकर सिंह ने बताया कि विक्रम स्टैंड और वहां के वाहनों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है.

पढ़े- कोरोना अलर्ट: भारत-नेपाल के अधिकारियों ने बॉर्डर का किया निरीक्षण, सभी यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग

कोटद्वार

बता दें, कोरोना वायरस से सतर्कता बरतने के लिए जिला प्रशासन के निर्देशों पर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मध्य बने कौड़िया चेक पोस्ट पर वाहनों को रोक कर वापस भेजा. साथ ही अन्य प्रदेशों से आ रहे हैं उत्तराखंड के निवासियों को गढ़वाल में प्रवेश के दौरान कौड़िया चेक पोस्ट पर मौजूद रजिस्टर में अपना नाम पता और मोबाइल नंबर दर्ज कर गढ़वाल में जाने की अनुमति दी गई.

पढ़े- कोरोना वायरस : सेल्फ आइसोलेशन में गईं सांसद अनुप्रिया पटेल

रुद्रपुर

सरकार के निर्देश का ऊधमसिंह नगर जिले में किस तरह से पालन किया जा रहा है इसकी बानगी उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर में देखने को मिल रही है. जहां देश-विदेश के पर्यटकों को रोकने के आदेश के बाद बॉर्डर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाने के आदेश को जिला प्रशासन ठेंगा दिखा रहा है.

गौर हो कि यूपी में लगातार कोरोना से संक्रमित लोगों की तादात बढ़ने के बाद उत्तराखंड सरकार अलर्ट मोड पर है. वहीं उत्तर प्रदेश से सटे जिलों से आने वाले देश विदेश के पर्यटकों पर रोक लगाते हुए बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए थे. लेकिन ऊधमसिंह नगर में इस एडवायजरी का जिला प्रशासन द्वारा ठीक से पालन नहीं किया जा रहा है.

रुद्रपुर और यूपी के रामपुर बॉर्डर पर बेरिकेडिंग तो छेड़िए पुलिस का एक भी सिपाही मौजूद नहीं है. यूपी से वाहनों की आवाजाही लगातार बरकरार है. दरसल, सरकार द्वारा निर्देश जारी किया था कि प्रदेश में देश-विदेश के पर्यटकों पर रोक लगाई जाए, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके. इसके साथ ही प्रदेश की सीमाओं में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए.

Last Updated : Mar 21, 2020, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.