ETV Bharat / state

AAP ने उत्तराखंड में किया संगठन विस्तार, 14 लोगों को बनाया जिला सोशल मीडिया प्रभारी - 14 people in charge of district social media

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने अपना संगठन विस्तार किया है. पार्टी ने 14 नए जिला सोशल मीडिया प्रभारियों की नियुक्ति की है. सोशल मीडिया प्रभारी उमा सिसोदिया ने कहा कि एक महीने के अंदर ही सभी अन्य जिलों में भी प्रभारी की नियुक्ति कर दी जाएगी.

Uttarakhand Aam Aadmi Party
AAP ने किया संगठन विस्तार
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 3:18 PM IST

देहरादून: नगर निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव को देखते को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपना संगठन विस्तार किया है. पार्टी ने चौथी बार संगठन विस्तार करते हुए 14 नए जिला सोशल मीडिया प्रभारी की नियुक्ति की है.

आप की प्रदेश उपाध्यक्ष और सोशल मीडिया प्रभारी उमा सिसोदिया ने पार्टी कार्यालय में संगठन में विस्तार करते हुए 19 संगठनात्मक जिलों में से 14 जिलों में नए पदाधिकारियों को जिला सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी है. उमा सिसोदिया का कहना है कि एक माह के भीतर आप सभी विधानसभा क्षेत्रों में 100 से अधिक सोशल मीडिया कर्मियों की तैनाती करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों को ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक पहुंचाया जा सके, इसके लिए पार्टी युवाओं पर फोकस कर रही है.

सोशल मीडिया प्रभारी उमा सिसोदिया ने कहा कि युवाओं पर आप का फोकस इसलिए ज्यादा है, क्योंकि युवा ही हमारे देश का आने वाला भविष्य हैं और युवा ही देश का भविष्य तय करेंगे. उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर ही सभी अन्य जिलों में भी प्रभारी की नियुक्ति कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, खटीमा में विधायक ने किया सत्याग्रह

पार्टी ने अल्मोड़ा से संदीप नयाल, चमोली से अनुराग पोखरियाल, देवप्रयाग से सौरभ शाह, हरिद्वार से पुलकित, काशीपुर से अर्शदीप सिंह, कोटद्वार से आशीष ध्यानी, नैनीताल से मनोज नेगी, पछवादून से सुधीर पंत, पौड़ी गढ़वाल से अनंत रावत, पिथौरागढ़ से हरीश धामी, रुड़की से सुहेब, रुद्रप्रयाग से सुनील भट्ट, रुद्रपुर से अभिषेक और टिहरी से रोहन रावत को जिला सोशल मीडिया प्रभारी बनाया है.

देहरादून: नगर निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव को देखते को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपना संगठन विस्तार किया है. पार्टी ने चौथी बार संगठन विस्तार करते हुए 14 नए जिला सोशल मीडिया प्रभारी की नियुक्ति की है.

आप की प्रदेश उपाध्यक्ष और सोशल मीडिया प्रभारी उमा सिसोदिया ने पार्टी कार्यालय में संगठन में विस्तार करते हुए 19 संगठनात्मक जिलों में से 14 जिलों में नए पदाधिकारियों को जिला सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी है. उमा सिसोदिया का कहना है कि एक माह के भीतर आप सभी विधानसभा क्षेत्रों में 100 से अधिक सोशल मीडिया कर्मियों की तैनाती करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों को ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक पहुंचाया जा सके, इसके लिए पार्टी युवाओं पर फोकस कर रही है.

सोशल मीडिया प्रभारी उमा सिसोदिया ने कहा कि युवाओं पर आप का फोकस इसलिए ज्यादा है, क्योंकि युवा ही हमारे देश का आने वाला भविष्य हैं और युवा ही देश का भविष्य तय करेंगे. उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर ही सभी अन्य जिलों में भी प्रभारी की नियुक्ति कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, खटीमा में विधायक ने किया सत्याग्रह

पार्टी ने अल्मोड़ा से संदीप नयाल, चमोली से अनुराग पोखरियाल, देवप्रयाग से सौरभ शाह, हरिद्वार से पुलकित, काशीपुर से अर्शदीप सिंह, कोटद्वार से आशीष ध्यानी, नैनीताल से मनोज नेगी, पछवादून से सुधीर पंत, पौड़ी गढ़वाल से अनंत रावत, पिथौरागढ़ से हरीश धामी, रुड़की से सुहेब, रुद्रप्रयाग से सुनील भट्ट, रुद्रपुर से अभिषेक और टिहरी से रोहन रावत को जिला सोशल मीडिया प्रभारी बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.