देहरादून: कुछ दिन पहले शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए कोटद्वार में फंसी मनीषा को उसके घर हरिद्वार तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया था, जो कि आज पूरा हो गया है. कोटद्वार में फंसी हरिद्वार की बोर्ड परीक्षार्थी मनीषा अब घर पहुंच गई है. घर पहुंचकर मनीषा ने ईटीवी भारत के साथ-साथ शिक्षा मंत्री का धन्यवाद किया.
बता दें दो दिन पहले ईटीवी भारत ने हरिद्वार की रहने वाली मनीषा की खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जो कि लॉकडाउन के कारण अपने गांव में फंस गई थी. गांव में फंसे होने के कारण मनीषा की बोर्ड परीक्षा देने पर संकट के बादल मंडराने लगे थे. ईटीवी भारत ने मनीषा की परेशानी और आर्थिक हालात को समझते हुए खबर प्रसारित की थी. जिसका संज्ञान खुद शिक्षा मंत्री ने लिया था.
पढ़ें- हाय ये बेबसी! आर्थिक तंगी के कारण गांव में फंसी मनीषा, सिसकियों में छलका साल बर्बाद होने का 'डर'
तब शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल और फेसबुक अकाउंट पर ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए मनीषा की हर संभव मदद का भरोसा जताया था. शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर मनीषा चाहेगी तो उसका सेंटर कोटद्वार ही करवा दिया जाएगा. मगर मनीषा ने हरिद्वार में ही परीक्षा देने की इच्छा जताई.
पढ़ें- शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने लिया ETV BHARAT की खबर का संज्ञान, मनीषा की मदद का जताया भरोसा
जिसके बाद आज मनीषा अपने भाई-बहनों के बीच पहुंच चुकी है. घर पहुंचकर मनीषा ने कहा कि वह अब खुश है. मनीषा ने कहा अब वह अपने बोर्ड एग्जाम दे सकती है.