मसूरी: हिमपात के बाद मसूरी के आसपास के क्षेत्रों में पाला पड़ने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि मुख्य मार्गों को तो खोल दिया गया है, लेकिन पाला पड़ने के कारण आने-जाने वाले लोगों सहित वाहनों को जोखिम उठाना पड़ रहा है, क्योंकि पाले से फिसलन हो गई है.
ऐसे में लोक निर्माण विभाग, एनएच व नगर पालिका की ओर से सड़कों को साफ करने व पाले से बचाव के लिए ब्लीचिंग व चूना डाला जा रहा है, ताकि पाला कट सके. नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा कि नगर पालिका के नगर क्षेत्र में जहां धूप नहीं पड़ती वहां पर अभी भी आम जनता को परेशानी हो रही है. नगर पालिका परिषद की ओर से सड़कों पर जहां अधिक बर्फ है जेसीबी लगाकर साफ किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-मिनी स्विट्जरलैंड चोपता में जमकर हो रही बर्फबारी
उन्होंने कहा कि जहां पाला पड़ा है वहां चूना व ब्लीचिंग आदि डाल कर रोड को साफ करने का कार्य किया जा रहा है. कैम्पटी रोड पर लगातार एनएच व लोक निर्माण विभाग की जेसीबी रोड से बर्फ साफ करने में लगी है. साथ ही बताया कि जिन क्षेत्रों का संज्ञान नहीं है, वहां से अगर किसी का फोन आता है तो पालिका गैंग भेज कर रोड की साफ करवा रही है ताकि जनता को परेशानी न हो.