देहरादून: सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा रविवार 2 जून को देशभर में आयोजित की जाएगी. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के एग्जाम के मद्देनजर देहरादून में 53 केंद्रों पर प्री परीक्षा होगी. परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संचालित करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की गई है.
देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सभी यूपीएससी परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. एसएसपी ने बताया कि सभी आवेदकों से अपील की गई है कि यात्रा सीजन और ट्रैफिक को देखते हुए घर से थोड़ा पहले निकलें. इससे जाम से बचा जा सकता है और परीक्षा केंद्र पर भी पहले पहुंचने में मदद मिलेगी.
पढ़ें- यूं ही कामयाबी के शिखर पर नहीं पहुंचे निशंक, बेटियों ने निभाई बड़ी भागीदारी
केंद्रों के आसपास की जिम्मेदारी चौकी प्रभारियों को: एसएसपी
चारधाम यात्रा व पर्यटन सीजन को देखते हुए देहरादून-ऋषिकेश में वाहनों का दवाब काफी है. इसको देखते हुए यूपीएससी परीक्षा केंद्रों के मार्गों पर यातायात व्यवस्था को बहाल रखने की जिम्मेदारी एसएसपी ने चौकी प्रभारियों को सौंपी है. साथ ही परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी तरह का तनावपूर्ण माहौल न बने, इसका ध्यान रखने का जिम्मा भी चौकी प्रभारियों को दिया गया है.