देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में और भी ज्यादा तेजी आई है. पिछले 24 घंटों में शुक्रवार को 4000 से भी ज्यादा मामले आए और मौत के आंकड़ों ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
उत्तराखंड में शुक्रवार को 4339 नए मामले आए सामने
देहरादून | 1605 |
हरिद्वार | 1115 |
उधम सिंह नगर | 332 |
नैनीताल | 317 |
पौड़ी | 243 |
चंपावत | 187 |
चमोली | 184 |
अल्मोड़ा | 131 |
राज्य में मौत के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले चौबीस घंटों में 49 मरीजों की मौत हुई है.
देहरादून | 34 |
हल्द्वानी | 10 |
चमोली | 1 |
काशीपुर | 1 |
रुड़की | 2 |
श्रीनगर | 1 |
कुल मिलाकर देहरादून में अब तक सबसे ज्यादा 1151 मरीजों की मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर नैनीताल जिला है. जहां 291 मरीजों की मौत हुई है. तीसरे नंबर पर हरिद्वार जिला जहां 204 मरीजों की मौत हुई है. चौथे नंबर पर उधम सिंह नगर जाएं 134 मरीजों की मौत हुई है.
पढ़ें: कोरोना काल में आपदा प्रबंधन मंत्री बैठकों से लापता, कांग्रेस ने उठाए सवाल
राजधानी देहरादून में निजी अस्पतालों के साथ ही दून मेडिकल कॉलेज और एम्स में भी ऑक्सीजन बेड आईसीयू बेड फुल है. जिले में वेंटिलेटर मरीजों के लिए करीब 20% से ज्यादा मौजूद हैं.
उत्तराखंड में आइसोलेशन बेड की स्थिति
उत्तराखंड में ऑक्सीजन बेड की स्थिति
उत्तराखंड में आईसीयू बेड की स्थिति
उत्तराखंड में वेंटिलेटर बेड की स्थिति
वहीं, प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता बेहद कम थी, लेकिन केंद्र से अब 13,500 इंजेक्शन राज्य को मिल रहे हैं.