देहरादून: विजिलेंस टीम ने उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन में तैनात मुनीष कुमार को 75 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक सेलाकुई विद्युत वितरण उपखंड में तैनात जूनियर इंजीनियर (जेई) मुनीष एक शिकायतकर्ता के घर कनेक्शन और पोल लगाने गया था. इसी दौरान वह 75 हजार रुपए की रिश्वत लेता हुआ पकड़ा गया.
पढ़ें- मंत्री रेखा आर्य के बयान का विरोध तेज, भीषण ठंड में भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन जारी
बता दें कि, मुनीष कुमार एक शिकायतकर्ता के घर कनेक्शन और पोल लगाने गया था. जिसके लिए उसने शिकायतकर्ता से 85 हजार की रिश्वात मांगी थी, लेकिन 75 हजार में सौदा तय हुआ, इस बीच शिकायतकर्ता ने इस मामले की सूचना मौके पर ही विजिलेंस टीम को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने जेई को रंगे हाथों पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया.
विजिलेंस टीम ने बताया कि राजकीय कार्य के लिए 75 हजार रुपए रिश्वत लेने वाले विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर मुनीष कुमार के खिलाफ धारा 7 (A) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 और संशोधित 2018 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई भी की जा रही है.