देहरादून: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात 9 बजे समस्त देशवासियों से 9 मिनट के लिए अपने घरों की बिजली बंद करने की अपील की है. ऐसे में इस दौरान ग्रीड फेलियर की संभावना को देखते हुए यूपीसीएल ( उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ) पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.
ग्रीड फेलियर की संभावना को देखते हुए यूपीसीएल ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि इस अवधि में उपभोक्ता सभी अन्य विद्युत उपकरण को चालू रखे साथ ही मेन स्विच बंद न करें.
ये भी पढ़े: कोरोना को हराने के लिए वैश्विक लचीलापन एक बेहतर उपाय
यूपीसीएल प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा ने जानकारी जी कि इस अवधि में स्ट्रीट लाइटें तथा सभी आवश्यक सेवाएं जैसे अस्पताल, पुलिस स्टेशन और अन्य सार्वजनिक सेवाएं आदि में लाइट और रोशनी सामान्य रूप से चलती रहेगी. वहीं, यदि किसी उपभोक्ताओं को कोई समस्या होती है तो वह यूपीसीएल के टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क कर सकता है.