ETV Bharat / state

राधा रतूड़ी के आरोपों पर यूपी पुलिस का पलटवार, 'उनका बयान गैर-जिम्मेदाराना' - ACS Home Radha Raturi statement irresponsible

उत्तराखंड एसीएस होम राधा रतूड़ी (Uttarakhand ACS Home Radha Raturi) के यूपी पुलिस को लेकर दिये गये बयान पर यूपी पुलिस की प्रतिक्रिया (UP ADG LO reaction on Radha Raturi statement) आई है. यूपी के एडीजी एलओ प्रशांत कुमार (UP ADG LO Prashant Kumar) ने एसीएस राधा रतूड़ी के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया है. उन्होंने कहा किसी भी सिविल सेवक को इस तरह का बयान देने से बचना चाहिए.

UP ADG LO Prashant Kumar called Radha Raturi's statement of UP police irresponsible
राधा रतूड़ी के बयान को यूपी एडीजी एलओ ने बताया गैरजिम्मेदाराना
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 10:15 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 10:24 PM IST

देहरादून: अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी (Uttarakhand ACS Home Radha Raturi) ने यूपी पुलिस को लेकर एक सनसनीखेज बयान दिया है. राधा रतूड़ी के मुताबिक यूपी पुलिस निर्दोष लोगों को पकड़ केस सॉल्व करती है. राधा रतूड़ी के इस बयान के बाद यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि उत्तराखंड एसीएस होम राधा रतूड़ी ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है. किसी भी सिविल सेवक को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए, खासकर अगर वह देश के सबसे संवेदनशील राज्य से जुड़ा हो.

यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (UP ADG LO Prashant Kumar) ने कहा यूपी पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. यूपी पुलिस ने उत्तराखंड सरकार से इस तरह के निराधार और गैर-जिम्मेदाराना बयानों को तुरंत रोकने की अपील की है.

राधा रतूड़ी पर यूपी पुलिस ने किया पलटवार.

पढे़ं- उधम सिंह नगर में 9 महीने में 37 हत्याएं, अवैध खनन व जमीनी विवाद बन रहा खूनी संघर्ष की वजह

एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने यह भी कहा कि क्या एसीएस होम को मुख़्तार अंसारी और विजय मिश्रा जैसे लोग जिन्हें न्यायालय ने सजा दी है, निर्दोष लगते हैं? क्या एक लाख का इनामी बदमाश जफर उन्हें उन्हें निर्दोष लगता है?

पढे़ं- 'यूपी पुलिस निर्दोष लोगों को पकड़ केस सॉल्व करती है', ACS गृह राधा रतूड़ी का सनसनीखेज बयान

निर्दोष लोगों को पकड़ती है यूपी पुलिसः दरअसल, अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने सूबे में हुए विभिन्न अपराधों पर पुलिस की भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में (Radha Raturi accuses UP Police fake disclosures) कहा कि उत्तराखंड की पुलिस अपराधियों को पकड़ने में कोई कोताही नहीं बरतती है. उन्होंने कहा कि क्राइम को सही तरीके से सॉल्व किया जाना चाहिए. उत्तर प्रदेश पुलिस कई बार निर्दोष लोगों को पकड़ कर अपराधिक घटना का खुलासा करने का दावा (UP Police fake disclosures) कर देती है, लेकिन ऐसा करने से दूसरे कई अपराधी समाज में पैदा हो जाते हैं

देहरादून: अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी (Uttarakhand ACS Home Radha Raturi) ने यूपी पुलिस को लेकर एक सनसनीखेज बयान दिया है. राधा रतूड़ी के मुताबिक यूपी पुलिस निर्दोष लोगों को पकड़ केस सॉल्व करती है. राधा रतूड़ी के इस बयान के बाद यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि उत्तराखंड एसीएस होम राधा रतूड़ी ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है. किसी भी सिविल सेवक को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए, खासकर अगर वह देश के सबसे संवेदनशील राज्य से जुड़ा हो.

यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (UP ADG LO Prashant Kumar) ने कहा यूपी पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. यूपी पुलिस ने उत्तराखंड सरकार से इस तरह के निराधार और गैर-जिम्मेदाराना बयानों को तुरंत रोकने की अपील की है.

राधा रतूड़ी पर यूपी पुलिस ने किया पलटवार.

पढे़ं- उधम सिंह नगर में 9 महीने में 37 हत्याएं, अवैध खनन व जमीनी विवाद बन रहा खूनी संघर्ष की वजह

एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने यह भी कहा कि क्या एसीएस होम को मुख़्तार अंसारी और विजय मिश्रा जैसे लोग जिन्हें न्यायालय ने सजा दी है, निर्दोष लगते हैं? क्या एक लाख का इनामी बदमाश जफर उन्हें उन्हें निर्दोष लगता है?

पढे़ं- 'यूपी पुलिस निर्दोष लोगों को पकड़ केस सॉल्व करती है', ACS गृह राधा रतूड़ी का सनसनीखेज बयान

निर्दोष लोगों को पकड़ती है यूपी पुलिसः दरअसल, अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने सूबे में हुए विभिन्न अपराधों पर पुलिस की भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में (Radha Raturi accuses UP Police fake disclosures) कहा कि उत्तराखंड की पुलिस अपराधियों को पकड़ने में कोई कोताही नहीं बरतती है. उन्होंने कहा कि क्राइम को सही तरीके से सॉल्व किया जाना चाहिए. उत्तर प्रदेश पुलिस कई बार निर्दोष लोगों को पकड़ कर अपराधिक घटना का खुलासा करने का दावा (UP Police fake disclosures) कर देती है, लेकिन ऐसा करने से दूसरे कई अपराधी समाज में पैदा हो जाते हैं

Last Updated : Oct 17, 2022, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.