देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट (89) का निधन हो गया. बीते लंबे समय से योगी के पिता की तबीयत खराब थी. उन्होंने दिल्ली एम्स में ने आखिर सांस ली. निधन की खबर से यमकेश्वर के पंचूर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. तबीयत खराब होने पर सीएम योगी के पिता को 13 मार्च को दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था. वही सीएम योगी के पिता को पंचूर गांव से काफी लगाव था. इसलिए उन्होंने रिटायरमेंट के बाद भी अपना आशियाना नहीं बदला और ताउम्र गांव में ही रहे.
गौर हो कि बीते दिनों तबीयत खराब होने पर पहले उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था, लेकिन तबीयत में सुधार होता न देख डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली के एम्स रेफर कर दिया था. जहां उनका इलाज चल रहा था और डॉक्टरों ने उन्हें वेंटीलेटर पर रखा था. उन्होंने दिल्ली एम्स में ने आखिर सांस ली. योगी के पिता को किडनी और लिवर की समस्या थी, जिसका उपचार लंबे समय से चल रहा था.
पढ़ें- कोरोना ट्रैकरः उत्तराखंड में सामने आए 2 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 44
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह उत्तराखंड के यमकेश्वर के पंचूर गांव में रहते हैं. वे उत्तराखंड में फॉरेस्ट रेंजर के पद से 1991 में रिटायर हो गए थे. रिटायर होने के बाद योगी के पिता गांव में रह ही रहते थे.