ऋषिकेश: इस साल प्रदेश के किसानों पर दोहरी मार पड़ी है. एक ओर जहां कोरोना की वजह से पूरा देश परेशान है, वहीं गेंहू की फसल अच्छी न होने के कारण किसानों को चिंता सताने लगी है. किसानों का कहना है कि बेमौसम बरसात ने गेंहू की फसल को बर्बाद कर दिया है. अब किसानों को सरकार से मदद की आस है.
बता दें, प्रदेश में बैसाखी के दिन से गेंहू की फसल की कटाई शुरू हो जाती है. किसान खेतों में अपना खून-पसीना बहाकर फसल की पैदावार करता है. ऐसे किसानों को उम्मीद रहती है कि फसल अच्छी होगी और उनके परिवार का भरण पोषण होगा, लेकिन लोगों के पेट भरने वाले किसान को आज खुद के पेट की चिंता सताने लगी है.
पढ़ें- विशेष लेख : कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपना सुरक्षा कवच न उतारें
किसानों का कहना है कि जब गेंहू की फसल को पानी की जरूरत थी, उस समय बारिश नहीं हुई और जब फसल पककर तैयार हुई तो बेमौसम हुई बरसात ने फसल को बर्बाद कर दिया, किसानों का कहना है कि बारिश की वजह से गेंहू की बाली में दाने नहीं पड़े. साथ ही गेहूं के दाने काले भी पड़ गए हैं, अब सभी को सरकार से मदद की आस है.