ETV Bharat / state

30 नवंबर तक जारी रहेगा अनलॉक 5.0, स्कूल-कॉलेज के लिए बदले नियम

उत्तराखंड में अनलॉक 5.0 को बढ़ाकर 30 नवंबर तक के लिए लागू कर दिया गया है. गाइडलाइन में केवल स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग सेंटर को लेकर नियम बदले हैं. बाकी सभी नियम पूर्व की तरह ही रहेंगे.

dehradun
30 नवंबर तक जारी रहेगा अनलॉक 5.0
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 4:29 PM IST

देहरादून: 1 अक्टूबर को जारी किए गए अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन, अब नवंबर 30 तारीख तक लागू कर दी गई है. वहीं, इस गाइडलाइन में केवल स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग सेंटर को लेकर नियम बदले हैं. बाकी सभी नियम पूर्व की तरह ही रहेंगे, जिसको लेकर मुख्य सचिव ने गाइडलाइन जारी कर दी है.

केंद्र सरकार द्वारा 27 सितंबर को अनलॉक 5.0 पूरे देश में लागू कर दिया गया था. जिसके बाद 1 अक्टूबर को उत्तराखंड में अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन जारी की गई थी. इसमें स्कूलों को खोलने के लिए 15 अक्टूबर के बाद का समय दिया गया था. विचार-विमर्श के उपरांत स्कूलों को खोलने पर मंथन किया गया. इसके लिए संबंधित विभागों के अलावा कोचिंग सेंटर खोलने को लेकर जिला प्रशासन को अधिकृत किया गया. लेकिन अब नवंबर माह में त्योहारों के सीजन को देखते हुए उत्तराखंड शासन द्वारा अक्टूबर माह में जारी की गई गाइडलाइन को नवंबर 30 तारीख तक बरकरार रखा है.

ये भी पढ़ें: माफिया को सीएम त्रिवेंद्र की चेतावनी, कहा- प्रदेश में नहीं पनपने देंगे भ्रष्टाचार

अपर सचिव आपदा नियंत्रण एस मुरुगेशन ने बताया कि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर को लेकर शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन को जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा 1 अक्टूबर को जारी की गई गाइडलाइन के सभी प्रावधान 30 नवंबर तक जारी रहेंगे. जिसके तहत सार्वजनिक कार्यक्रमों और त्योहारों में सभी नियमों का पालन सख्ती से किया जाएगा.

एस मुरुगेशन ने कहा कि यदि नियमों का उल्लंघन होता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए यह गाइडलाइन जारी की गई है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने सहित तमाम नियम जो कि 1 अक्टूबर को जारी हुए थे, उनका पालन करना बेहद जरूरी है.

30 नवंबर तक ये नियम रहेंगे जारी

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा

मास्क पहनना अनिवार्य होगा

सैनिटाइजर का प्रयोग करना होगा

समारोहों में प्रशासन द्वारा तय संख्या में ही लोग इकट्ठा होंगे

देहरादून: 1 अक्टूबर को जारी किए गए अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन, अब नवंबर 30 तारीख तक लागू कर दी गई है. वहीं, इस गाइडलाइन में केवल स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग सेंटर को लेकर नियम बदले हैं. बाकी सभी नियम पूर्व की तरह ही रहेंगे, जिसको लेकर मुख्य सचिव ने गाइडलाइन जारी कर दी है.

केंद्र सरकार द्वारा 27 सितंबर को अनलॉक 5.0 पूरे देश में लागू कर दिया गया था. जिसके बाद 1 अक्टूबर को उत्तराखंड में अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन जारी की गई थी. इसमें स्कूलों को खोलने के लिए 15 अक्टूबर के बाद का समय दिया गया था. विचार-विमर्श के उपरांत स्कूलों को खोलने पर मंथन किया गया. इसके लिए संबंधित विभागों के अलावा कोचिंग सेंटर खोलने को लेकर जिला प्रशासन को अधिकृत किया गया. लेकिन अब नवंबर माह में त्योहारों के सीजन को देखते हुए उत्तराखंड शासन द्वारा अक्टूबर माह में जारी की गई गाइडलाइन को नवंबर 30 तारीख तक बरकरार रखा है.

ये भी पढ़ें: माफिया को सीएम त्रिवेंद्र की चेतावनी, कहा- प्रदेश में नहीं पनपने देंगे भ्रष्टाचार

अपर सचिव आपदा नियंत्रण एस मुरुगेशन ने बताया कि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर को लेकर शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन को जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा 1 अक्टूबर को जारी की गई गाइडलाइन के सभी प्रावधान 30 नवंबर तक जारी रहेंगे. जिसके तहत सार्वजनिक कार्यक्रमों और त्योहारों में सभी नियमों का पालन सख्ती से किया जाएगा.

एस मुरुगेशन ने कहा कि यदि नियमों का उल्लंघन होता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए यह गाइडलाइन जारी की गई है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने सहित तमाम नियम जो कि 1 अक्टूबर को जारी हुए थे, उनका पालन करना बेहद जरूरी है.

30 नवंबर तक ये नियम रहेंगे जारी

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा

मास्क पहनना अनिवार्य होगा

सैनिटाइजर का प्रयोग करना होगा

समारोहों में प्रशासन द्वारा तय संख्या में ही लोग इकट्ठा होंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.