देहरादून: विवादास्पद बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत (kangana ranaut) इस बार सिख समुदाय के निशाने पर आ गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके विरोध में बुधवार को देहरादून में यूनाइटेड सिख फेडरेशन (United Sikh Federation protest) ने कंगना रनौत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
यूनाइटेड सिख फेडरेशन के पदाधिकारियों ने कंगना रनौत (protest against Kangana Ranaut) से पद्मश्री पुरस्कार वापस किए जाने की मांग की. इस दौरान यूनाइटेड सिख फेडरेशन ने कंगना रनौत के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला भी फूंका. यूनाइटेड सिख फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि सालों से वे लोग कंगना रनौत को बर्दाश्त करते आ रहे हैं.
पढ़ें- सिखों के संबंध में 'अपमानजनक' टिप्पणी को लेकर कंगना के खिलाफ मुंबई में प्राथमिकी
अमरजीत सिंह ने कहा कि कंगना रनौत कभी महान नेताओं पर अनर्गल टिप्पणी करती है तो कभी किसानों को खालिस्तानी और आतंकवादी बताती है. इस बार तो उन्होंने हद पार कर दी है. कंगना रनौत ने सिखों को कुचलने की बात की है. ऐसे में सिख समाज इसका कड़ा विरोध करता है. उन्होंने कहा कि इससे यह पता चलता है कि कंगना की निम्न स्तर की बुद्धि है और यह उसका परिचायक है.