ETV Bharat / state

दून में महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने लोगों से बजवाए वाहनों के हार्न - देहरादून न्यूज

शनिवार को देहरादून में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने आम लोगों से महंगाई के विरोध में वाहनों के हार्न बजवाए.

Youth Congress news
Youth Congress news
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 3:35 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 5:52 PM IST

देहरादून: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी पर कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. शनिवार को राजधानी देहरादून में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बल्लूपुर चौक पर पर महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वाहन चालकों से हॉर्न बजवाकर बढ़ती महंगाई का विरोध करवाया. शनिवार को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी बल्लूपुर चौक पर एकत्रित हुए. इस दौरान उन्होंने पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और सरसों के तेल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी के विरोध में वाहन चालकों से हॉर्न बजाने का आग्रह किया.

पढ़ें- NTCA के पत्र के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व अनिश्चित काल के लिए बंद, ये है कारण

कांग्रेसियों ने बैनर पर लिखा था कि यदि आप चाहते हैं कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने चाहिए, तो अपने वाहनों का हॉर्न बजाएं. इस मौके पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में महंगाई आसमान पर पहुंच गई है.

वालिया ने कहा कि मध्यम परिवार महंगाई के बोझ तले दब गया है. वैसे सरकार ने हर वर्ग को छलने का काम किया है. लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ उन्होंने रचनात्मक ढंग से विरोध किया है, ताकि जनता को सरकार की लूट के बारे में जागरूक किया जा सके.

सरकार पर साधा निशाना: शनिवार को देहरादून में पेट्रोल ने शतक पार कर दिया है।Body:देहरादून समेत देशभर के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंच गए हैं. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने पेट्रोल डीजल और खाद्य सामग्री के बढ़ते दामों पर चिंता व्यक्त की है और इसे केंद्र सरकार की विफलता करार दिया है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ रहे दामों से स्थिति अनियंत्रित हो गई और सरकार की नाकामियों की वजह से जनता परेशान हो रही है.

देहरादून: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी पर कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. शनिवार को राजधानी देहरादून में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बल्लूपुर चौक पर पर महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वाहन चालकों से हॉर्न बजवाकर बढ़ती महंगाई का विरोध करवाया. शनिवार को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी बल्लूपुर चौक पर एकत्रित हुए. इस दौरान उन्होंने पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और सरसों के तेल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी के विरोध में वाहन चालकों से हॉर्न बजाने का आग्रह किया.

पढ़ें- NTCA के पत्र के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व अनिश्चित काल के लिए बंद, ये है कारण

कांग्रेसियों ने बैनर पर लिखा था कि यदि आप चाहते हैं कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने चाहिए, तो अपने वाहनों का हॉर्न बजाएं. इस मौके पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में महंगाई आसमान पर पहुंच गई है.

वालिया ने कहा कि मध्यम परिवार महंगाई के बोझ तले दब गया है. वैसे सरकार ने हर वर्ग को छलने का काम किया है. लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ उन्होंने रचनात्मक ढंग से विरोध किया है, ताकि जनता को सरकार की लूट के बारे में जागरूक किया जा सके.

सरकार पर साधा निशाना: शनिवार को देहरादून में पेट्रोल ने शतक पार कर दिया है।Body:देहरादून समेत देशभर के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंच गए हैं. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने पेट्रोल डीजल और खाद्य सामग्री के बढ़ते दामों पर चिंता व्यक्त की है और इसे केंद्र सरकार की विफलता करार दिया है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ रहे दामों से स्थिति अनियंत्रित हो गई और सरकार की नाकामियों की वजह से जनता परेशान हो रही है.

Last Updated : Oct 9, 2021, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.