मसूरी: नगर पालिका मसूरी और हिलदारी संस्था की ओर से स्वच्छता कर्मचारियों को सम्मान देने के लिए उनकी तस्वीरों को दीवारों पर उकेरा गया है. साथ ही लोगों को कूड़ा निस्तारण को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. संस्था से जुड़े लोगों का कहना है कि कोरोनाकाल में स्वच्छता कर्मचारियों ने आगे आकर कार्य किया, इसलिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है.
बता दें कि, अक्सर बड़े नेताओं और अभिनेताओं की फोटो-पोस्टर और बैनर ही दीवारों में देखने को मिलते हैं, लेकिन मसूरी में हिलदारी संस्था और नगर पालिका की ओर से यह अनोखी पहल कर स्वच्छता कर्मचारियों, कूड़ा बीनने वाले कर्मचारियों को सम्मान देने का कार्य किया जा रहा है. जो मसूरी में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है. हिलदारी संस्था के प्रबंधक अरविंद शुक्ला ने बताया कि हिलदारी संस्था द्वारा मसूरी में लगातार कूड़ा प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है. साथ ही लोगों को कूड़ा निस्तारण को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है.
इस कार्य में स्वच्छता कर्मचारी, कूड़ा बीनने और कूड़ा अलग करने वाले कर्मचारियों की अहम भूमिका निभा रहे हैं. उनका कहना है कि कोरोनाकाल में जब पूरा देश के लोग अपने घरों में कैद थे तो स्वच्छता कर्मचारी फ्रंट लाइन में आकर देश को साफ करने का काम कर रहे थे. स्वच्छता कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाया. जिससे कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश स्वच्छता कर्मचारियों को विभिन्न माध्यमों से सम्मानित करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिलदारी द्वारा देहरादून के कलाकार अनुज कुमार और रजत द्वारा मसूरी में कर्मचारियों की तस्वीरों को बनाया जा रहा है.
पढ़ें: ड्रोन फेस्टिवल में बोले सिंधिया, देहरादून को बनाएंगे एयरोस्पोर्ट्स हब
उन्होंने कहा कि कूडे़ को विभिन्न माध्यमों से प्रयोग में लाया जा सकता है. जिसमें सूखे कूड़ा को रिसाइकिल करने के बाद उपयोग में लाया जा रहा है. गीले कूडे़ को कंपोस्ट कर खाद बनाकर बागवानी के प्रयोग में लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मसूरी से एक संदेश देने का काम किया जा रहा है, जिसका देश के प्रत्येक नागरिक को सम्मान करना चाहिए.