ETV Bharat / state

श्री अन्न महोत्सव: सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुए केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, बताया मोटे अनाज का महत्व

देहरादून में चल रहे श्री अन्न महोत्सव 2023 की सांस्कृतिक संध्या में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. वहीं संध्या कार्यक्रम में जौनसारी लोक गायिका रेशमा शाह ने अपनी गायकी से समां बांध दिया. इसी के साथ अजय भट्ट ने मोटे अनाज की गुणवत्ता और उसके फायदों के बारे में जानकारी दी.

Ajay bhatt in anna mahotsav
श्री अन्न महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या
author img

By

Published : May 16, 2023, 10:15 AM IST

Updated : May 16, 2023, 10:56 AM IST

अन्न महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुए सांसद अजय भट्ट

देहरादून: गढ़ी कैंट में चल रहे उत्तराखंड श्री-अन्न महोत्सव 2023 के तीसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. उन्होंने इस मौके पर सभी लोक गायकों और कलाकारों को सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया. बता दें कि गुरांस सांस्कृतिक कला केंद्र देहरादून गोरखाली सुधार सभा की टीम ने श्री अन्न महोत्सव में अपना प्रसिद्ध लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी. तो वहीं जौनसारी गायक रेशमा शाह ने "ले भूजी जाला ले चूड़ा" गीत पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.

मोटे अनाज के उपयोग को बड़ी उपलब्धि बताया: कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने दीप प्रज्जवलन कर की. जिसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा ये बड़ी उपलब्धि है. जो आज श्री अन्न की बात हर कहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी ने देश को श्री अन्न के बारे में जागरूक करने के साथ ही उन्होंने इसकी अहमियत को बढ़ाया है.
यह भी पढ़ें: Local For Vocal: देवभूमि के इन 18 उत्पादों को जल्द मिलेगा GI टैग, खुद का जीआई बोर्ड बनाने वाला पहला राज्य होगा उत्तराखंड

युवाओं से किया आह्वान: अजय भट्ट ने कहा कि एक समय था जब मोटे अनाज को गरीबों का भोजन कहा जाता था. लेकिन आज हालात बदल गये हैं. इसकी गुणवत्ता और फायदों को देखते हुए आज यह अमीरों की थाली का भी हिस्सा बन गया है. उन्होंने कहा कि श्री अन्न को सेना में 25 प्रतिशत अनिवार्य किया गया है. अजय भट्ट ने सभी से अपील की है कि जो आज अपने घरों और गांवों से दूर नौकरी कर रहे हैं, वे अपने गांव लौटे और मोटे अनाज के उपभोग और पैदावार में अपना योगदान दें.

अन्न महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुए सांसद अजय भट्ट

देहरादून: गढ़ी कैंट में चल रहे उत्तराखंड श्री-अन्न महोत्सव 2023 के तीसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. उन्होंने इस मौके पर सभी लोक गायकों और कलाकारों को सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया. बता दें कि गुरांस सांस्कृतिक कला केंद्र देहरादून गोरखाली सुधार सभा की टीम ने श्री अन्न महोत्सव में अपना प्रसिद्ध लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी. तो वहीं जौनसारी गायक रेशमा शाह ने "ले भूजी जाला ले चूड़ा" गीत पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.

मोटे अनाज के उपयोग को बड़ी उपलब्धि बताया: कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने दीप प्रज्जवलन कर की. जिसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा ये बड़ी उपलब्धि है. जो आज श्री अन्न की बात हर कहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी ने देश को श्री अन्न के बारे में जागरूक करने के साथ ही उन्होंने इसकी अहमियत को बढ़ाया है.
यह भी पढ़ें: Local For Vocal: देवभूमि के इन 18 उत्पादों को जल्द मिलेगा GI टैग, खुद का जीआई बोर्ड बनाने वाला पहला राज्य होगा उत्तराखंड

युवाओं से किया आह्वान: अजय भट्ट ने कहा कि एक समय था जब मोटे अनाज को गरीबों का भोजन कहा जाता था. लेकिन आज हालात बदल गये हैं. इसकी गुणवत्ता और फायदों को देखते हुए आज यह अमीरों की थाली का भी हिस्सा बन गया है. उन्होंने कहा कि श्री अन्न को सेना में 25 प्रतिशत अनिवार्य किया गया है. अजय भट्ट ने सभी से अपील की है कि जो आज अपने घरों और गांवों से दूर नौकरी कर रहे हैं, वे अपने गांव लौटे और मोटे अनाज के उपभोग और पैदावार में अपना योगदान दें.

Last Updated : May 16, 2023, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.