देहरादून: उत्तराखंड की नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt test Covid positive) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिविट आई थी.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने ट्वीट कर कहा कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण थे, जिसकी वजह से उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है, जो लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं, कृपया आइसोलेट हो जाए और जांच कराएं. अजय भट्ट इस समय दिल्ली में है.
-
I have tested positive for Covid with mild symptoms. Have isolated myself at home.
— Ajay Bhatt (@AjaybhattBJP4UK) January 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Those who came in touch with me in last few days, kindly isolate and get tested.!
">I have tested positive for Covid with mild symptoms. Have isolated myself at home.
— Ajay Bhatt (@AjaybhattBJP4UK) January 10, 2022
Those who came in touch with me in last few days, kindly isolate and get tested.!I have tested positive for Covid with mild symptoms. Have isolated myself at home.
— Ajay Bhatt (@AjaybhattBJP4UK) January 10, 2022
Those who came in touch with me in last few days, kindly isolate and get tested.!
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित (Rajnath Singh tests COVID positive) हो गए थे. उन्होंने भी ट्विटर पर यह जानकारी साझा की है. राजनाथ सिंह ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने की अपील की है.
पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोविड पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनकी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि उनमें हल्के लक्षण हैं. उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है. उन्होंने आगे लिखा, 'मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि हाल ही में जो मेरे संपर्क में आए हैं, वह खुद को अलग करें और अपनी जांच कराएं.
बता दें कि बीते छह जनवरी को राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था. विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की इस विजय संकल्प रैली में भारी तादाद में लोग शामिल हुए थे.