देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही भाजपा ने राहत की सांस ली है. इस मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट का बयान सामने आया है. केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने राज्य सरकार द्वारा यात्रा को बेहतर तरीके से चलाए जाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने हाईकोर्ट के यात्रा को खोलने के निर्णय का भी स्वागत किया है.
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा खुल चुकी है. हाईकोर्ट के फैसले के बाद इससे राज्य सरकार को भी बड़ी राहत मिली है. ऐसा इसलिए क्योंकि विपक्षी दलों ने भी चारधाम यात्रा को लेकर मोर्चा खोला था. इसके साथ ही स्थानीय, व्यापारी, हक-हकूकधारी सभी लगातार सरकार से चारधाम यात्रा खोलने की मांग कर रहे थे. हाईकोर्ट का चारधाम यात्रा पर लगाया गया बैन राज्य सरकार के लिए परेशानी खड़ी कर रहा था. साथ ही ये विपक्षियों को भी एक मुद्दा दे रहा था.
पढ़ें- आज से शुरू होगी चारधाम यात्रा, एसओपी जारी, इन राज्यों के लिए होगी सख्ती
अब प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ प्रदेश सरकार ने राहत की सांस ली है. वहीं, इस मामले पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी अपनी बात रखी है. उन्होंने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा विपक्ष की तरफ से इस मामले को बेवजह उठाया जा रहा था. उन्होंने कहा विपक्ष केवल अपने विपक्षी होने का ही धर्म निभा रहा था. अजय भट्ट ने कहा चारधाम यात्रा को बेहतर तरीके से चलाने के लिए राज्य सरकार सभी जरूरी प्रयास कर रही है. न केवल प्रदेश बल्कि देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत की भी पुरजोर तैयारियां सरकार की तरफ से की जा रही हैं.