विकासनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी प्रदेश भर में विजय संकल्प यात्रा कर रही है. इसी क्रम में आज विकासनगर में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विजय संकल्प यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही एक बार फिर से जनता को भाजपा सरकार बनाने की अपील की.
भाजपा के विजय संकल्प यात्रा विकासनगर विधानसभा पहुंची. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विकासनगर मुख्य बाजार में एक जनसभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान और पूर्व विधायक कुलदीप कुमार सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे. वहीं, सीएम धामी ने विकासनगर विधानसभा को करोड़ों की सौगात दी.
सीएम धामी ने विकासनगर ग्रामीण क्षेत्रों की सीवरेज, पेयजल, सड़क और इंटरलॉकिंग टाइल्स, संपर्क मार्ग आदि योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा केंद्र सरकार के सहयोग में राज्य सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम किया है. उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए फिर से भाजपा की सरकार बनने की बात कही.
ये भी पढ़ें: शहीद प्रदीप थापा की अंतिम यात्रा में शामिल हुए सीएम धामी, परिजनों को बंधाया ढांढस
वहीं, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने केंद्र और प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की धामी सरकार ने तस्वीर बदलने का काम किया. पूर्व की कांग्रेस सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं किया. जबकि भाजपा सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखते हुए काम किया है. पुष्कर सिंह धामी राज्य ही नहीं देश का भी गौरव है. राज्य में भाजपा सरकार बनेगी. केंद्र सरकार लगातार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रयासरत हैं.
गौरतलब है कि उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही अभी तारीखों का ऐलान ना हुआ हो, लेकिन राजनीतिक दलों ने चुनावी शंखनाद कर दिया है. जिसके तहत सत्ताधारी दल भाजपा जहां विकास के नाम पर विजय संकल्प यात्रा निकाल रही है. वहीं कांग्रेसी और अन्य पार्टी सत्ता परिवर्तन का राग अलापते हुए परिवर्तन यात्रा जारी रखे हुए हैं.