ETV Bharat / state

वर्ल्ड कांग्रेस ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट कार्यक्रम में बोले मंत्री रिजिजू, अब वेदर फोरकास्ट नहीं वेदर मैनेजमेंट की जरूरत - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

World Congress on Disaster Management उत्तराखंड समेत देश के कई राज्य ऐसे है, जो किसी न किसी रूप में साल भर आपदाओं से जुझते रहते है. उत्तराखंड के उत्तराकाशी जिले में हुआ टनल हादसा इसका ताजा उदाहरण है. इस तरह के हादसे और आपदाओं से निटपने के लिए देहरादून में 28 नवंबर को 6th वर्ल्ड कांग्रेस ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट का आयोजन किया गया, जिसमें आज एक दिसंबर को समापन हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 1, 2023, 7:17 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में 6वें वर्ल्ड कांग्रेस ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट के समापन कार्यक्रम केंद्रीय भू विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू ने प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात करती है. अपने संबोधन में केंद्रीय भू विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का भी जिक्र किया है.

इस दौरान केंद्रीय किरण रिजिजू ने कहा कि हमें अब वेदर फोरकास्ट से आगे बढ़कर वेदर मैनेजमेंट की ओर बढ़ना होगा. साथ ही उन्होंने सिलक्यारा टनल हादसे को लेकर मोदी पीएम मोदी के विशेष निर्देशों के बारे में भी जानकारी दी. केंद्रीय किरण रिजिजू ने कहा कि भारत भौगोलिक दृष्टि से भी विविधता से भरा हुआ है. यहां पर विभिन्न भौगोलिक परिस्थितियों के चलते आपदा के भी अलग-अलग स्वरूप देखने को मिलते हैं. लिहाजा हमें आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में एकजुट होकर काम करना होगा.
पढ़ें- देहरादून में 6वें वर्ल्ड कांग्रेस ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट का आगाज, 50 देशों के वैज्ञानिक शामिल

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत ने आपदा प्रबंधन को लेकर के आमूल चूल प्रयास किए हैं, लेकिन आज वेदर फोरकास्ट से अपने प्रयासों को बदलकर वेदर मैनेजमेंट की ओर करना होगा. इस समय सिलक्यारा टनल हादसा सबके लिए बड़ा उदाहरण है, जिससे काफी कुछ सीखा जा सकता है.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष तौर से कहा, इस तरह की घटनाओं पर गंभीरता से सोचना होगा. इस तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए देश को तैयार करना होगा. उत्तराखंड भौगोलिक और प्राकृतिक तौर पर काफी संवेदनशील हिमालय राज्य है. ऐसे में इस तरह के हादसों से हमें काफी कुछ सीखना होगा और परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार करना होगा.

देहरादून: राजधानी देहरादून में 6वें वर्ल्ड कांग्रेस ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट के समापन कार्यक्रम केंद्रीय भू विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू ने प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात करती है. अपने संबोधन में केंद्रीय भू विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का भी जिक्र किया है.

इस दौरान केंद्रीय किरण रिजिजू ने कहा कि हमें अब वेदर फोरकास्ट से आगे बढ़कर वेदर मैनेजमेंट की ओर बढ़ना होगा. साथ ही उन्होंने सिलक्यारा टनल हादसे को लेकर मोदी पीएम मोदी के विशेष निर्देशों के बारे में भी जानकारी दी. केंद्रीय किरण रिजिजू ने कहा कि भारत भौगोलिक दृष्टि से भी विविधता से भरा हुआ है. यहां पर विभिन्न भौगोलिक परिस्थितियों के चलते आपदा के भी अलग-अलग स्वरूप देखने को मिलते हैं. लिहाजा हमें आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में एकजुट होकर काम करना होगा.
पढ़ें- देहरादून में 6वें वर्ल्ड कांग्रेस ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट का आगाज, 50 देशों के वैज्ञानिक शामिल

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत ने आपदा प्रबंधन को लेकर के आमूल चूल प्रयास किए हैं, लेकिन आज वेदर फोरकास्ट से अपने प्रयासों को बदलकर वेदर मैनेजमेंट की ओर करना होगा. इस समय सिलक्यारा टनल हादसा सबके लिए बड़ा उदाहरण है, जिससे काफी कुछ सीखा जा सकता है.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष तौर से कहा, इस तरह की घटनाओं पर गंभीरता से सोचना होगा. इस तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए देश को तैयार करना होगा. उत्तराखंड भौगोलिक और प्राकृतिक तौर पर काफी संवेदनशील हिमालय राज्य है. ऐसे में इस तरह के हादसों से हमें काफी कुछ सीखना होगा और परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.