देहरादून: केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह(रिटायर्ड) इन दिनों उत्तराखंड दौरे पर हैं. इस दौरे के चलते उन्होंने ऑल वेदर रोड का निरीक्षण किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में चल रहे ऑल वेदर रोड का काम महाकुंभ 2021 से पहले पूरा कर लिया जाएगा.
केंद्रीय योजनाओं में सबसे महत्वकांक्षी योजना चार धाम राजमार्ग विकास योजना या ऑल वेदर रोड का काम इन दिनों प्रदेश में जोरों पर चल रहा है. इस मार्ग के निर्माण के बाद हर मौसम में बिना किसी रूकावट के सफर किया जा सकेगा. ऐसे में केंद्र सरकार लगातार इस योजना की मॉनिटरिंग कर रही है.
ये भी पढ़ें: धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर बढ़ा रहे ध्वनि प्रदूषण, प्रशासन ने धर्मगुरुओं को दी ये नसीहत
इसी के लिए इन दिनों केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री रिटा. जनरल वीके सिंह उत्तराखंड के दौरे पर हैं. उन्होंने दो दिनों तक जमीन और आसमान से इस रोड परियोजना का बारीकी से निरीक्षण किया. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य हर हाल में महाकुंभ 2021 से पहले पूरा कर लिया जाएगा. इसके साथ ही इस यात्रा सीजन से पहले ही रोड कटिंग का कार्य पूरा कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यात्रा सीजन के दौरान सड़क पर किसी भी तरह का व्यवधान नहीं रह पाएगा. एनजीटी की आपत्तियों पर उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा भी किसी भी तरह से पर्यावरण से छेड़छाड़ करने की नहीं है. वर्तमान समय मे 75 फीसदी काम पूरा हो चुका है.