ETV Bharat / state

मसूरी गोलीकांड: शहीदों को केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने दी श्रद्धांजलि, विपक्षी गठबंधन 'INDIA' पर बोला हमला

Mussoorie golikand केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आज मसूरी पहुंचे. यहां उन्होंने मसूरी गोलीकांड की 29वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शहीद स्थल पहुंचकर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को याद किया.

Mussoorie golikand
शहीदों को केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने दी श्रद्धांजलि
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 2, 2023, 4:19 PM IST

मसूरी: केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट मसूरी गोलीकांड की 29वीं बरसी पर मसूरी शहीद स्थल पहुंचे. उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए अजय भट्ट ने कहा आज उत्तराखंड का निर्माण उत्तराखंड के शहीदों और आंदोलनकारी के कारण ही हुआ है. उन्होंने कहा शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपनों के अनुरूप जो कार्य करना है, वह सरकार कर रही है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है.

राज्य निर्णाण के लिए अटल जी को किया याद: अजय भट्ट ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पदचिन्हों पर चलकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य को आगे बढ़ा रहे हैं. उत्तराखंड के निर्माण में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा किये गये कामों को भी याद किया. उन्होंने कहा अटल जी की सरकार में उनके सहयोगी दलों ने उत्तराखंड बनाए जाने का विरोध किया, मगर अटल जी द्वारा सभी विरोधों को दरकिनार करते हुए उत्तराखंड का निर्माण किया गया.

पढ़ें-मसूरी गोलीकांड 29वीं बरसी: मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को किया याद

विधानसभा सत्र में पास होगा विधेयक: अजय भट्ट ने कहा राज्य आंदोलनकारियों के क्षैतिज आरक्षण को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. विधानसभा सत्र में विधेयक पास कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य और पलायन को रोकने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. रोजगार के साधन तलाशे जा रहे हैं. उन्होंने कहा चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा को बुजुर्गों व लोगों के लिए सुलभ बनाए जाने को लेकर रोपवे का निर्माण कराया जा रहा है.

पढ़ें- मसूरी गोलीकांड की 29वीं बरसी आज, 1994 के वो जख्म याद कर भावुक हो जाते हैं आंदोलनकारी

विपक्ष पर बोला हमला: उन्होंने कहा एक देश एक चुनाव के तहत जो केंद्र सरकार काम कर रही है, उसके परिणाम भी आगे अच्छे देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा पूरे देश में एक टैक्स लगाकर देश के साथ प्रदेशों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया गया है. केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने देश में विपक्ष द्वारा बनाए गए इंडिया पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा जो दिल से काम करते हैं, वह हमेशा जीत हासिल करते हैं. जो लोग चालाकी से काम करते हैं, वह फेल होते हैं. उन्होंने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री एक समय पर कांग्रेस पर जमकर बरस कर उनका विरोध करते थे. आज केंद्र में मोदी सरकार को हटाने के लिए वे उनसे हाथ मिला रहे हैं.

मसूरी: केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट मसूरी गोलीकांड की 29वीं बरसी पर मसूरी शहीद स्थल पहुंचे. उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए अजय भट्ट ने कहा आज उत्तराखंड का निर्माण उत्तराखंड के शहीदों और आंदोलनकारी के कारण ही हुआ है. उन्होंने कहा शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपनों के अनुरूप जो कार्य करना है, वह सरकार कर रही है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है.

राज्य निर्णाण के लिए अटल जी को किया याद: अजय भट्ट ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पदचिन्हों पर चलकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य को आगे बढ़ा रहे हैं. उत्तराखंड के निर्माण में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा किये गये कामों को भी याद किया. उन्होंने कहा अटल जी की सरकार में उनके सहयोगी दलों ने उत्तराखंड बनाए जाने का विरोध किया, मगर अटल जी द्वारा सभी विरोधों को दरकिनार करते हुए उत्तराखंड का निर्माण किया गया.

पढ़ें-मसूरी गोलीकांड 29वीं बरसी: मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को किया याद

विधानसभा सत्र में पास होगा विधेयक: अजय भट्ट ने कहा राज्य आंदोलनकारियों के क्षैतिज आरक्षण को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. विधानसभा सत्र में विधेयक पास कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य और पलायन को रोकने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. रोजगार के साधन तलाशे जा रहे हैं. उन्होंने कहा चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा को बुजुर्गों व लोगों के लिए सुलभ बनाए जाने को लेकर रोपवे का निर्माण कराया जा रहा है.

पढ़ें- मसूरी गोलीकांड की 29वीं बरसी आज, 1994 के वो जख्म याद कर भावुक हो जाते हैं आंदोलनकारी

विपक्ष पर बोला हमला: उन्होंने कहा एक देश एक चुनाव के तहत जो केंद्र सरकार काम कर रही है, उसके परिणाम भी आगे अच्छे देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा पूरे देश में एक टैक्स लगाकर देश के साथ प्रदेशों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया गया है. केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने देश में विपक्ष द्वारा बनाए गए इंडिया पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा जो दिल से काम करते हैं, वह हमेशा जीत हासिल करते हैं. जो लोग चालाकी से काम करते हैं, वह फेल होते हैं. उन्होंने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री एक समय पर कांग्रेस पर जमकर बरस कर उनका विरोध करते थे. आज केंद्र में मोदी सरकार को हटाने के लिए वे उनसे हाथ मिला रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.