देहरादून: उत्तराखंड की दो महिला पुलिसकर्मी रचना श्रीवास्तव और अनीता ने राज्य का नाम रोशन किया है. दोनों महिला पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने वर्चुअल काॅन्फ्रेन्स में सम्मानित किया.
गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने सीसीटीएनएस (क्राइम और क्राइम ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम) और आईसीजेएस (इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम) में विशेष कार्य करने के लिए पूरे देश से कुल 34 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है. इन 34 पुलिसकर्मियों में उत्तराखंड की दो महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-देहरादून रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, मुख्यमंत्री ने ली परियोजना की समीक्षा बैठक
दोनों महिला पुलिसकर्मियों में से एक रचना श्रीवास्तव उत्तराखंड के पुलिस मुख्यालय में निरीक्षक पद पर तैनात हैं और दूसरी अनिता जनपद रुद्रप्रयाग में महिला आरक्षी के तौर पर तैनात हैं.