देहरादून: गुरुवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने उड़ान योजना के तहत उत्तर पश्चिम भारत में सभी राज्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की. जिसमें उत्तराखंड से मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने हिस्सा लिया. जिसके बाद उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री के सामने रखे गए हैं.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बारे में बताते हुए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र के सहयोग से उत्तराखंड में उड़ान योजना के तहत कई नई उड़ानें शुरू की गई हैं. जिसमें हिंडन से पिथौरागढ़-देहरादून से पंतनगर फ्लाइट प्रस्तावित थी. जिसको क्रियान्वित कर दिया गया है. आज इसकी जानकारी केंद्र को दी गई है.
इसके अलावा कुछ और फ्लाइट स्वीकृत हुईं है, जो देहरादून से प्रयागराज, पंतनगर से कानपुर के अलावा दो और रूट्स के लिए प्रस्ताव बना है. जिन पर ऑपरेटर्स को रूट अप्रूवल भी मिल गए हैं. इन पर उड़ान शुरू करने के लिए केंद्र से अनुरोध किया गया है.
पढ़ें- स्टिंग केस: हरदा के खिलाफ FIR दर्ज होने से बौखलाई कांग्रेस, प्रीतम बोले- मुकदमे में जान नहीं
प्रदेश में नवनिर्मित 8 नए हेलीपैड की जानकारी भी आज केंद्र को दी गई है. केंद्रीय मंत्री को बताया गया कि यह सभी आठ हेलीपैड डीजीसीए के मानकों के अनुसार बनाए गए हैं. केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही हेली सेवा शुरू करने का आश्वासन दिया गया है.