देहरादूनः उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले सैकड़ों बेरोजगारों ने आज जोरदार प्रदर्शन करते हुए सत्याग्रह किया. इस दौरान बेरोजगारों ने सरकार और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए जमकर नारेबाजी की. बेरोजगारों ने तमाम भर्तियों की सीबीआई जांच कराने की मांग की. साथ ही पटवारी भर्ती में शामिल सभी नकलचियों की सूची सार्वजनिक करने को कहा.
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना है कि पटवारी और एई-ईई समेत उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तमाम भर्तियों की सीबीआई जांच होनी चाहिए. सरकार ने नकल विरोधी कानून बनाने की बात की थी, लेकिन अभी तक कानून नहीं बन पाया है. उन्होंने पटवारी भर्ती में शामिल नकलचियों की सूची सार्वजनिक किए जाने के साथ ही दोबारा परीक्षा कराने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि अब सरकार और आयोगों से विश्वास उठ चुका है. युवा खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः घोटालों की नदी से पकड़ी जा रही छोटी मछलियां, विपक्ष पूछे- मगरमच्छों पर कब होगा एक्शन?
बॉबी पंवार का कहना है कि सरकार फरवरी महीने में पटवारी भर्ती परीक्षा और यूकेपीसीएस मेंस की परीक्षा कराने जा रही है, जबकि दोनों परीक्षाओं में पेपर लीक प्रकरण को लेकर जांच चल रही है. उनका कहना है कि अगर आने वाले समय में दोबारा कराई जा रही परीक्षाओं में भी धांधली सामने आती है तो क्या युवाओं को तीसरी बार फिर से परीक्षाएं देनी पड़ेगी? बेरोजगार संघ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं का जिस तरह से सरकार और आयोगों से विश्वास उठ चुका है, उस विश्वास को वापस लाने के लिए सरकार को पहले भर्ती परीक्षा धांधली की अच्छे से जांच करानी चाहिए. उसके बाद ही परीक्षाएं करानी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः AE and JE Interview: UKPSC दफ्तर के बाहर अभ्यर्थियों का धरना, इंटरव्यू रोकने पर भड़के
उनका आरोप है कि सरकार और आयोग तानाशाही पर उतरा हुआ है. क्योंकि आयोग के दो अधिकारी अभी जेल के अंदर हैं. लेकिन उनके ऊपर जो परीक्षा नियंत्रक थे, वो अभी भी आगामी 12 फरवरी को परीक्षाएं कराने में जुटे हुए हैं. बेरोजगारों ने आशंका जताते हुए कहा कि यदि 12 फरवरी को परीक्षाएं होती है और ऐसी दशा में 13 और 14 फरवरी को आयोग से कोई गिरफ्तारी हो जाती है, तब उसके बाद पटवारी की परीक्षाएं क्या सरकार तीसरी बार आयोजित कराएगी. संघ ने सरकार से मांग उठाते हुए कहा कि जब तक भर्ती परीक्षाओं की जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब तक परीक्षाएं स्थगित कर देनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः UKPSC Mains Exam: करन माहरा ने की भर्ती परीक्षाएं रोकने की मांग, कहा- जांच पूरी होने के बाद हों पेपर