ETV Bharat / state

UKSSSC के खिलाफ बेरोजगार संघ लामबंद, सीएम आवास किया कूच - ukpsc exam news

यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित की गई स्नातक स्तरीय परीक्षा परिणाम में अनियमितताओं को लेकर बेरोजगार संघ मुखर है. वहीं बेरोजगार संघ ने जुलूस के रूप में पैदल मार्च निकालते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच किया. साथ ही इसम मामले में कार्रवाई की मांग की.

Dehradun unemployed union
बेरोजगार संघ ने सीएम आवास किया कूच.
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 1:27 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) द्वारा आयोजित की गई स्नातक स्तरीय परीक्षा परिणाम में अनियमितताओं को लेकर बेरोजगार संघ लामबंद है. बेरोजगार संघ ने गांधी पार्क में एकत्रित होकर एक सभा की, जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उसके बाद जुलूस के रूप में पैदल मार्च निकालते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच किया.

अनियमितता का लगाया आरोप: इस दौरान बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना है कि तीन पालियों में आयोजित की गई इस परीक्षा में आयोग द्वारा कई सही प्रश्नों को डिलीट कर दिया गया था, जबकि कई गलत प्रश्नों को सही मान लिया गया है. इससे लाखों योग्य उम्मीदवार चयन से वंचित रह गए. उन्होंने कहा कि एक ओर जहां यूकेपीएससी द्वारा 3 अप्रैल को 2.58 लाख से अधिक आवेदन वाली परीक्षा को एक ही पाली में आयोजित कराया गया है, जबकि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 2.20 लाख आवेदन वाली इस परीक्षा को तीन पालियों में संपन्न कराया गया. साथ ही इसी तरह अन्य परीक्षाओं को भी एक से अधिक पालियों में कराकर नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाकर इसे अभ्यर्थियों के लिए जटिल बनाया गया.

पढ़ें-गढ़वाल विवि की प्रोफेशनल परीक्षाओं की डेट शीट जारी, देखिए पूरा शेड्यूल

लगाए गंभीर आरोप: उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी फॉरेस्टर की भर्ती को 18 पालियों में संपन्न कराया गया. जिसमें 332 प्रश्नों को हटाया गया व नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया जैसी कई अनियमितताएं देखने को मिलीं. इससे योग्य उम्मीदवार चयन से वंचित रह गए तथा कम अंक वाले अभ्यर्थी चयन पा गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आयोग में कार्यरत वर्तमान अध्यक्ष से भी इस्तीफे की मांग की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आयोग में कार्यरत वर्तमान अध्यक्ष, सचिव और परीक्षा नियंत्रक के कार्यकाल में कई परीक्षाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं.

सरकार पर साधा निशाना: सरकार से नाराज बेरोजगारों का कहना है कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की बात की जा रही है किंतु उसके बावजूद भी यह तीनों पदाधिकारी अपने पद पर कार्यरत हैं. सभी प्रदर्शनकारियों ने इन अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. बेरोजगारों का कहना है कि यही कारण है कि प्रदेशभर के युवाओं में सरकार के विरुद्ध व्यापक असंतोष पनप रहा है. प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) द्वारा आयोजित की गई स्नातक स्तरीय परीक्षा परिणाम में अनियमितताओं को लेकर बेरोजगार संघ लामबंद है. बेरोजगार संघ ने गांधी पार्क में एकत्रित होकर एक सभा की, जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उसके बाद जुलूस के रूप में पैदल मार्च निकालते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच किया.

अनियमितता का लगाया आरोप: इस दौरान बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना है कि तीन पालियों में आयोजित की गई इस परीक्षा में आयोग द्वारा कई सही प्रश्नों को डिलीट कर दिया गया था, जबकि कई गलत प्रश्नों को सही मान लिया गया है. इससे लाखों योग्य उम्मीदवार चयन से वंचित रह गए. उन्होंने कहा कि एक ओर जहां यूकेपीएससी द्वारा 3 अप्रैल को 2.58 लाख से अधिक आवेदन वाली परीक्षा को एक ही पाली में आयोजित कराया गया है, जबकि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 2.20 लाख आवेदन वाली इस परीक्षा को तीन पालियों में संपन्न कराया गया. साथ ही इसी तरह अन्य परीक्षाओं को भी एक से अधिक पालियों में कराकर नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाकर इसे अभ्यर्थियों के लिए जटिल बनाया गया.

पढ़ें-गढ़वाल विवि की प्रोफेशनल परीक्षाओं की डेट शीट जारी, देखिए पूरा शेड्यूल

लगाए गंभीर आरोप: उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी फॉरेस्टर की भर्ती को 18 पालियों में संपन्न कराया गया. जिसमें 332 प्रश्नों को हटाया गया व नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया जैसी कई अनियमितताएं देखने को मिलीं. इससे योग्य उम्मीदवार चयन से वंचित रह गए तथा कम अंक वाले अभ्यर्थी चयन पा गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आयोग में कार्यरत वर्तमान अध्यक्ष से भी इस्तीफे की मांग की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आयोग में कार्यरत वर्तमान अध्यक्ष, सचिव और परीक्षा नियंत्रक के कार्यकाल में कई परीक्षाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं.

सरकार पर साधा निशाना: सरकार से नाराज बेरोजगारों का कहना है कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की बात की जा रही है किंतु उसके बावजूद भी यह तीनों पदाधिकारी अपने पद पर कार्यरत हैं. सभी प्रदर्शनकारियों ने इन अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. बेरोजगारों का कहना है कि यही कारण है कि प्रदेशभर के युवाओं में सरकार के विरुद्ध व्यापक असंतोष पनप रहा है. प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.