देहरादूनः उत्तराखंड बेरोजगार संघ से जुड़े दर्जनों बेरोजगारों ने विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा कूच किया. हालांकि, पुलिस ने रिस्पना पुल से पहले प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इस दौरान बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ जनकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया. वहीं, उनके प्रदर्शन को राज्य आंदोलनकारी और पूर्व सैनिकों का भी समर्थन मिला.
विधानसभा कूच के लिए पूर्व सैनिक अर्द्ध सैनिक संगठन, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के अलावा राज्य आंदोलनकारियों ने भी बेरोजगारों की मांगों का समर्थन करते हुए उन्हें संबोधित किया. इस मौके पर बेरोजगार संघ ने सरकार की ओर से आए प्रतिनिधि आईएएस मनीष कुमार को मांग पत्र सौंपते हुए जल्द ही उनकी मांगों पर कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा सत्र घेराव के दौरान खूब उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, कईयों पर मुकदमे दर्ज
बेरोजगारों ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर सरकार ने शीघ्र कोई कदम नहीं उठाया तो बेरोजगार संघ प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगा. जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी. इधर, बेरोजगारों के प्रदर्शन को अपना समर्थन देने पहुंचे पूर्व आईएएस एसएस पांगती ने उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा.