देहरादून: उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल और दारोगा भर्ती (Uttarakhand Police Constable and sub inspector Recruitment) की विज्ञप्ति जारी ना होने से नाराज देवभूमि बेरोजगार मंच (Devbhoomi berojgar manch) के बैनर तले बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया (Unemployed marched to CM residence), लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को न्यू कैंट रोड स्थित हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया.
पहले सभी बेरोजगार परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए उसके बाद एक जुलूस की शक्ल में पैदल मार्च निकाला. जुलूस एश्ले हॉल चौक दिलाराम चौक से होते हुए न्यू कैंट रोड पहुंचा, लेकिन पहले से ही मौजूद पुलिस बल ने प्रदर्शनकारी को हाथीबड़कला में आगे बढ़ने से रोक दिया.
देवभूमि बेरोजगार मंच(Devbhoomi berojgar manch) के अध्यक्ष राम कंडवाल का कहना है कि यह जंग अब आर-पार की हो चुकी है. बीते 7 साल से पुलिस भर्ती की आस लगाए बेरोजगारों के सब्र का बांध टूट चुका है, लेकिन सरकार उन्हें सिर्फ आश्वासन देने में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें: नैनीताल: आठ जिलों के लिए रवाना हुई सचल न्यायालय वैन, HC के मुख्य न्यायाधीश ने दिखाई हरी झंडी
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी 6 दिसंबर को उन्होंने मुख्यमंत्री आवास कूच करके अपना आक्रोश प्रदर्शित किया था, लेकिन अब तक आयोग ने नहीं संवाद जारी किया और नहीं पुलिस भर्ती की विज्ञप्ति जारी (Police Recruitment Released) की है.
बेरोजगारों का कहना है कि सरकार उन्हें आश्वासन पर आश्वासन देने में लगी हुई है, लेकिन पुलिस भर्ती विज्ञप्ति जारी नहीं कर रही है. ऐसे में उन्हें फिर एक बार मुख्यमंत्री आवास कूच करने के लिए बाध्य होना पड़ा.