ETV Bharat / state

बेरोजगारों ने किया CM आवास कूच, पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग - उत्तराखंड रोजगार समाचार

देवभूमि बेरोजगार मंच के बैनर तले सैकड़ों बेरोजगारों ने सीएम आवास कूच किया है. बेरोजगारों ने पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग की.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 2:57 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 3:52 PM IST

देहरादूनः पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर देवभूमि बेरोजगार मंच के बैनर तले सैकड़ों बेरोजगारों ने सीएम आवास कूच किया. प्रदर्शनकारियों ने परेड ग्राउंड से नंगे पांव पैदल मार्च निकाला और सरकार से पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग की.

मुख्यमंत्री आवास कूच कर रहे बेरोजगारों को पुलिस ने न्यू कैंट रोड स्थित हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इससे गुस्साए प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे.

बेरोजगारों ने किया CM आवास कूच

देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल का कहना है कि सरकार ने पुलिस भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है. लेकिन बीते कई सालों से भर्ती की आस लगाए बैठे बेरोजगारों को आयु सीमा में कोई राहत नहीं दी है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में आयु सीमा नहीं बढ़ाने से हजारों बेरोजगार नाराज हैं. बेरोजगारों का कहना है कि 1 जनवरी को इस भर्ती को पूरे 8 साल हो गए हैं और 8 साल बाद विज्ञप्ति जारी हुई है. ऐसे में भर्ती नहीं आने से हजारों बेरोजगारों की आयु सीमा पार हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री चुफाल ने सुनीं लोगों की समस्याएं, निस्तारण का दिया आश्वासन

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार ने भले ही विज्ञप्ति जारी कर दी है. लेकिन उम्र सीमा बढ़ाने की मांग को अनसुना किया जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों ने सरकार से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 18 से 28 वर्ष और दारोगा भर्ती के लिए उम्र सीमा 28 वर्ष किए जाने की मांग की है.

देहरादूनः पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर देवभूमि बेरोजगार मंच के बैनर तले सैकड़ों बेरोजगारों ने सीएम आवास कूच किया. प्रदर्शनकारियों ने परेड ग्राउंड से नंगे पांव पैदल मार्च निकाला और सरकार से पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग की.

मुख्यमंत्री आवास कूच कर रहे बेरोजगारों को पुलिस ने न्यू कैंट रोड स्थित हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इससे गुस्साए प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे.

बेरोजगारों ने किया CM आवास कूच

देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल का कहना है कि सरकार ने पुलिस भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है. लेकिन बीते कई सालों से भर्ती की आस लगाए बैठे बेरोजगारों को आयु सीमा में कोई राहत नहीं दी है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में आयु सीमा नहीं बढ़ाने से हजारों बेरोजगार नाराज हैं. बेरोजगारों का कहना है कि 1 जनवरी को इस भर्ती को पूरे 8 साल हो गए हैं और 8 साल बाद विज्ञप्ति जारी हुई है. ऐसे में भर्ती नहीं आने से हजारों बेरोजगारों की आयु सीमा पार हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री चुफाल ने सुनीं लोगों की समस्याएं, निस्तारण का दिया आश्वासन

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार ने भले ही विज्ञप्ति जारी कर दी है. लेकिन उम्र सीमा बढ़ाने की मांग को अनसुना किया जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों ने सरकार से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 18 से 28 वर्ष और दारोगा भर्ती के लिए उम्र सीमा 28 वर्ष किए जाने की मांग की है.

Last Updated : Jan 4, 2022, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.