डोईवाला: प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद की ओर से 44 लाभार्थियों में से 5 लाभार्थियों को उनके आशियाने की चाभी सौंपी गई. इस दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पीएस चौहान ने बताया कि पात्र लाभार्थियों को दो-दो लाख रुपए और घर की चाभी दी गई है.
चौहान के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 44 लाभार्थियों का चयन किया गया था, जिसमें से 5 लाभार्थियों को दो लाख रुपए की आर्थिक मदद दी गई, साथ ही उनके लिए घर बनवा कर शुक्रवार को लाभार्थियों को इसकी चाभी सौंपी गई. वहीं, चौहान ने बताया कि बचे हुए लाभार्थियों को भी घर बन जाने के बाद जल्द ही मुहैया करा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नमामि गंगे प्रोजेक्ट में करोड़ों के घपले का आरोप, सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि 5 लाभार्थियों में बृजबाला पत्नी रमेश यादव, अमरजीत कौर पत्नी रणधी, लाडो कौर पत्नी गुरुदित्ता सिंह, चिदनि कौर पत्नी मुलखा सिंह और अंजू बिष्ट पत्नी अनूप सिंह को उनके आशियाने की चाभी सुपुर्द की गई है.