ETV Bharat / state

विकास नगर में सड़क से नीचे गिरी अनियंत्रित कार, एक की मौत, दो घायल

author img

By

Published : Nov 30, 2020, 8:43 AM IST

चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. दो लोग घायल हुए हैं.

uncontrolled-car-fell-down
विकास नगर में सड़क से नीचे गिरी अनियंत्रित कार

विकासनगर: ऑल्टो कार सवार लोग अपने बगीचे से त्यूणी की ओर जा रहे थे. तभी कांडा बैंड के पास अचानक कार अनियंत्रित हो गई. जब तक ड्राइवर कार को संभालता कार सड़क से नीचे जा गिरी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

सूचना पर थाना त्यूणी पुलिस, एओ संदीप पंवार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. देर रात्रि पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों एवं शव को बाहर निकाला. घायलों को त्यूणी अस्पताल भेजा गया. जहां से डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें: कार्तिक पूर्णिमा का स्नान स्थगित, हरिद्वार की सीमा सील, गंगा घाटों पर पुलिस बल तैनात

थाना त्यूणी के प्रभारी संदीप पंवार ने बताया देर रात्रि को अपने बगीचे से कार सवार लौट रहे थे. अचानक चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग पर कांडा बैंड के समीप कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. हादसे में एक व्यक्ति जगपाल s/o मदन सिंह ग्राम सेंज त्यूणी उम्र 34 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई. संदीप s/o स्वर्गीय रतन सिंह ग्राम गुना उम्र 36 वर्ष घायल हो गया. दीपक ग्राम सरनाल पानी उम्र 38 वर्ष घायल हो गए. घायलों को त्यूणी अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.

विकासनगर: ऑल्टो कार सवार लोग अपने बगीचे से त्यूणी की ओर जा रहे थे. तभी कांडा बैंड के पास अचानक कार अनियंत्रित हो गई. जब तक ड्राइवर कार को संभालता कार सड़क से नीचे जा गिरी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

सूचना पर थाना त्यूणी पुलिस, एओ संदीप पंवार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. देर रात्रि पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों एवं शव को बाहर निकाला. घायलों को त्यूणी अस्पताल भेजा गया. जहां से डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें: कार्तिक पूर्णिमा का स्नान स्थगित, हरिद्वार की सीमा सील, गंगा घाटों पर पुलिस बल तैनात

थाना त्यूणी के प्रभारी संदीप पंवार ने बताया देर रात्रि को अपने बगीचे से कार सवार लौट रहे थे. अचानक चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग पर कांडा बैंड के समीप कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. हादसे में एक व्यक्ति जगपाल s/o मदन सिंह ग्राम सेंज त्यूणी उम्र 34 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई. संदीप s/o स्वर्गीय रतन सिंह ग्राम गुना उम्र 36 वर्ष घायल हो गया. दीपक ग्राम सरनाल पानी उम्र 38 वर्ष घायल हो गए. घायलों को त्यूणी अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.