ऋषिकेश: टिहरी जिले के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में गुरुवार 30 मार्च शाम को बड़ी घटना सामने आई है. यहां ऋषिकेश से सटे पर्यटन क्षेत्र सिरासु पुल के पास गंगा में एक चाचा ने अपनी 12 साल की भतीजी के साथ छलांग लगा दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और SDRF ढालवाला की टीम मौके पर पहुंची. दोनों की तलाश में सर्च ऑपरेशन किया गया, लेकिन देर शाम तक दोनों का कोई सुराग नहीं लगा. आखिर में अंधेरा ज्यादा होने के कारण सर्च ऑपरेशन बंद करना पड़ा. अब शुक्रवार सुबह फिर से दोनों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक हादसा लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के सिरासु पुल के पास हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया उसके अनुसार गुरुवार शाम को करीब साढ़े चार बजे सिरासु पुल के पास एक युवक और बच्ची बैठे हुए थे. काफी देर से दोनों बातचीत कर रहे थे, फिर अचानक दोनों ने गंगा में छलांग लगा दी. आसपास मौजूद लोग उससे पहले कुछ समझ पाते और उनका बचाने के लिए कोई कदम उठाते दोनों गंगा में आंखों से ओझल हो गए थे.
ये भी पढ़ें: पुलिस ने 4 बदमाशों को हथियारों के साथ किया अरेस्ट, घर में छिपकर हत्या की कर रहे थे प्लानिंग
पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक दोनों चाचा-भतीचे थे. युवक की पहचान 24 साल के मनीष के रूप में हुई है. वहीं बच्ची की उम्र करीब 12 साल बताई जा रही है. सिरासू पुल में थ्री ब्लाइंड माइंस रैपिड के पास गंगा किनारे युवक और बच्ची के जूते चप्पल के साथ ही बैग मिला है. दोनों कुलान्नी कोटा गांव के रहने वाले है. बहरहाल पूरी घटना की जांच में पुलिस जुट गई है. दोनों की तलाश में शुक्रवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा. वहीं, पुलिस इस मामले का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है, उन्होंने गंगा में कूदकर जान क्यों दी? इस बारे में पुलिस परिजनों से बातचीत कर जानकारी जुटा रही है.