देहरादून: कोरोना काल में इस बार अन्य पर्वों की तरह करवा चौथ पर भी वर्चुअल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में उत्तराखंड महिला एसोसिएशन (उमा) की ओर से भी करवाचौथ पर वर्चुअल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कोरोना खतरे के बीच इस बार सुहागिनों का पर्व करवा चौथ पर 'दो मिनट के क्षण साजन के संग' का आयोजन किया गया है, जिसमें विवाहित जोड़ों द्वारा अपनी वीडियो बना कर भेजी गई है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए उमा संस्था की अध्यक्ष साधना शर्मा ने कहा कि कोरोना में एहतियात बरतते हुए इस बार संस्था की ओर से सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा रहे है. ऐसे में करवाचौथ पर इस बार विवाहित जोड़ों के लिए वर्चुअल प्रतियोगिता रखी गई है, जिसमें अब तक 40 से ज्यादा विवाहित जोड़े अपने वीडियो भेज चुके हैं.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में 'रोशनी सेवा' की शुरुआत, गरीबों के 'आशियाने' होंगे रोशन
गौरतलब है कि उमा संस्था द्वारा आयोजित की गई वर्चुअल करवा चौथ प्रतियोगिता की सेलेब्रिटी जज टीवी सीरियल ' शुभारंभ ' में मुख्य किरदार निभा रही दीप्ति भटनागर बड़ोनी है, जो 4 नवंबर करवाचौथ के दिन प्रतियोगिता परिणाम की घोषणा करेंगी.