ETV Bharat / state

पौने पांच लाख अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, जुलाई या अगस्त में होगी UKSSSC की परीक्षाएं - UKSSSC written examinations to be held in July or August

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जुलाई या अगस्त में लिखित परीक्षाओं का आयोजन करने जा रहा है.

जुलाई या अगस्त में होगी UKSSSC की लिखित परीक्षाएं
जुलाई या अगस्त में होगी UKSSSC की लिखित परीक्षाएं
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 7:43 PM IST

देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर के चलते प्रदेश के चार लाख से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं की उम्मीदों पर पानी फिर चुका है. कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच अब युवाओं ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) जल्द से जल्द लिखित परीक्षाएं आयोजित करने की मांग शुरू कर दी है. इसे देखते हुए आयोग की तरफ से आदेश जारी करते हुए विभिन्न परीक्षाओं को लेकर स्थिति साफ की गई है.

बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी की ओर से जारी किए गए लिखित आदेश में यह बताया गया है कि जुलाई या अगस्त माह में सहायक लेखाकार, सहायक अध्यापक LT, वन दारोगा लिखित परीक्षा और वन आरक्षी शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है. वहीं, सितंबर-दिसंबर माह के मध्य में इंटरमीडिएट स्तरीय, स्नातक स्तरीय परीक्षा व सचिवालय सुरक्षा बल संवर्ग की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

जुलाई या अगस्त में होगी UKSSSC की लिखित परीक्षाएं
जुलाई या अगस्त में होगी UKSSSC की लिखित परीक्षाएं.

गौरतलब है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से इस साल कोरोना की दूसरी लहर के बीच अपनी 6 प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. जिसमें एलटी शिक्षक भर्ती परीक्षा के साथ ही सहायक लेखाकार, वन दारोगा, स्नातक, इंटरमीडिएट स्तर और सचिवालय सुरक्षाकर्मी की भर्ती परीक्षाएं शामिल थीं. इन सभी परीक्षाओं के लिए लगभग 4 लाख 75 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. लेकिन अब इन सभी अभ्यार्थियों को परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए कुछ महीनों का और इंतजार करना पड़ेगा.

पढ़ें: परीक्षा फॉर्म में गलती होने पर घबराएं नहीं, UKSSSC देने जा रहा त्रुटि सुधारने का विकल्प

अभ्यर्थियों की संख्या

  • सहायक लेखाकार परीक्षा में 11 हजार अभ्यर्थी.
  • सचिवालय सुरक्षाकर्मी परीक्षा में 12 हजार अभ्यर्थी.
  • एलटी शिक्षक भर्ती परीक्षा में 45 हजार अभ्यर्थी.
  • वन दारोगा परीक्षा में 80 हजार अभ्यर्थी.
  • इंटरमीडियट स्तर की परीक्षा में 1.20 लाख अभ्यर्थी.
  • स्नातक स्तर की परीक्षा में 2.19 लाख अभ्यर्थी.

ETV BHARAT से बात करते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आयोग कोरोना संक्रमण की स्थिति के पूरी तरह सामान्य होने पर ही परीक्षाओं का आयोजन करेगा. यह परीक्षाएं आवेदनों की संख्या के आधार पर आयोजित की जाएगी. यानी जिस परीक्षा में सबसे कम आवेदन प्राप्त हुए हैं, उस परीक्षा को कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य होने पर पहले आयोजित कराया जाएगा.

देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर के चलते प्रदेश के चार लाख से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं की उम्मीदों पर पानी फिर चुका है. कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच अब युवाओं ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) जल्द से जल्द लिखित परीक्षाएं आयोजित करने की मांग शुरू कर दी है. इसे देखते हुए आयोग की तरफ से आदेश जारी करते हुए विभिन्न परीक्षाओं को लेकर स्थिति साफ की गई है.

बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी की ओर से जारी किए गए लिखित आदेश में यह बताया गया है कि जुलाई या अगस्त माह में सहायक लेखाकार, सहायक अध्यापक LT, वन दारोगा लिखित परीक्षा और वन आरक्षी शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है. वहीं, सितंबर-दिसंबर माह के मध्य में इंटरमीडिएट स्तरीय, स्नातक स्तरीय परीक्षा व सचिवालय सुरक्षा बल संवर्ग की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

जुलाई या अगस्त में होगी UKSSSC की लिखित परीक्षाएं
जुलाई या अगस्त में होगी UKSSSC की लिखित परीक्षाएं.

गौरतलब है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से इस साल कोरोना की दूसरी लहर के बीच अपनी 6 प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. जिसमें एलटी शिक्षक भर्ती परीक्षा के साथ ही सहायक लेखाकार, वन दारोगा, स्नातक, इंटरमीडिएट स्तर और सचिवालय सुरक्षाकर्मी की भर्ती परीक्षाएं शामिल थीं. इन सभी परीक्षाओं के लिए लगभग 4 लाख 75 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. लेकिन अब इन सभी अभ्यार्थियों को परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए कुछ महीनों का और इंतजार करना पड़ेगा.

पढ़ें: परीक्षा फॉर्म में गलती होने पर घबराएं नहीं, UKSSSC देने जा रहा त्रुटि सुधारने का विकल्प

अभ्यर्थियों की संख्या

  • सहायक लेखाकार परीक्षा में 11 हजार अभ्यर्थी.
  • सचिवालय सुरक्षाकर्मी परीक्षा में 12 हजार अभ्यर्थी.
  • एलटी शिक्षक भर्ती परीक्षा में 45 हजार अभ्यर्थी.
  • वन दारोगा परीक्षा में 80 हजार अभ्यर्थी.
  • इंटरमीडियट स्तर की परीक्षा में 1.20 लाख अभ्यर्थी.
  • स्नातक स्तर की परीक्षा में 2.19 लाख अभ्यर्थी.

ETV BHARAT से बात करते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आयोग कोरोना संक्रमण की स्थिति के पूरी तरह सामान्य होने पर ही परीक्षाओं का आयोजन करेगा. यह परीक्षाएं आवेदनों की संख्या के आधार पर आयोजित की जाएगी. यानी जिस परीक्षा में सबसे कम आवेदन प्राप्त हुए हैं, उस परीक्षा को कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य होने पर पहले आयोजित कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.