देहरादून: प्रदेश के कई जिलों में कंप्यूटर केंद्रों की कमी को देखते हुए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य में पहली बार पायलट बेसिस पर ऑनलाइन परीक्षा के लिए टैबलेट का प्रयोग करने की बड़ी पहल की है. इसी कड़ी में आज आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने टैबलेट पर परीक्षा का शुभारंभ किया. आयोग ने 300 रिक्त पदों पर जारी विज्ञप्ति को लेकर परीक्षा कार्यक्रम भी जारी किया है.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रदेश में पहली बार पायलट बेसिस पर 465 टैबलेट का प्रयोग ऑनलाइन परीक्षा के लिए करने जा रहा है. आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने टैबलेट पर परीक्षा का आज शुभारंभ किया. इसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, उत्तरकाशी और पौड़ी गढ़वाल में टैबलेट का प्रयोग किया जाएगा. आयोग की कोशिश है कि एक तरफ कंप्यूटर केंद्रों की कमी को इससे दूर किया जाए. दूसरी तरफ टैबलेट पर यूजर फ्रेंडली युवाओं को सुविधा हो.
पढ़ें- टीका लगने के बाद नर्स से बोले पीएम मोदी- लगा भी दी, पता भी नहीं चला
आयोग ने विभिन्न विभागों में आशुलिपिक के 158 और नगर निकायों में लेखा लिपिक 142 रिक्त पदों पर प्रकाशित हुए विज्ञापन को लेकर परीक्षा कार्यक्रम भी जारी किया है. तय कार्यक्रम के तहत लेखा लिपिक पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा 15 मार्च को दो पारियों में की जाएगी, जबकि 16 मार्च को पहली पाली में भी इसकी परीक्षा आयोजित होगी. उधर दूसरी तरफ व्यक्तिक सहायक पद यानी आशुलिपिक के लिए 16 मार्च को दूसरी पानी और 17 मार्च को दो पारियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी.
पढ़ें- उत्तराखंड: सोमवार को मिले 47 नए मरीज, बीते दो दिनों में एक भी मरीज की मौत नहीं
इसमें देहरादून में 11, हरिद्वार में छह, पौड़ी में एक, टिहरी में एक, उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर में एक परीक्षा केंद्र, जबकि नैनीताल में 6 केंद्र रखे गए हैं. कुल मिलाकर 30 परीक्षा केंद्रों में 3 दिनों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 8 मार्च तक जारी कर दिए जाएंगे. ज्यादा जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर सभी जानकारियां दी गई हैं.