देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से बीती 10 जनवरी को परिवहन विभाग के प्रवर्तन सिपाही (कोड-84) और आबकारी सिपाही (कोड-86) की लिखित परीक्षा का आयोजन कराया गया था. आयोग ने इन दोनों ही लिखित परीक्षा में अंको की श्रेष्ठता के आधार पर औपबंधिक श्रेष्ठता सूची अपनी वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित कर दी गई है.
आयोग की ओर से यह जानकारी भी साझा की गई है कि पद कोड औपबंधिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित अभ्यार्थियों का अलग-अलग दिनों में अभिलेख सत्यापन आयोग कार्यालय में किया जाएगा.
पदनाम | कोड | श्रेणी | अभिलेख सत्यापन की तिथि |
प्रवर्तन | सिपाही 84 | जनरल | 05 अप्रैल |
प्रवर्तन | सिपाही 84 | OBC | 06 अप्रैल |
प्रवर्तन | सिपाही 84 | SC | 06 अप्रैल |
प्रवर्तन | सिपाही 84 | ST | 06 अप्रैल |
आबकारी | सिपाही 86 | समस्त | 15 अप्रैल |
गौरतलब है कि आयोग की ओर से सभी अभ्यर्थियों के लिए यह अनिवार्य किया गया है कि वरिष्ठता सूची में सम्मिलित अभ्यार्थी अपने सभी वांछित मूल अभिलेखों के साथ ही अभिलेख सत्यापन के लिए निर्धारित तिथि पर आयोग के कार्यालय पहुंचे. अभिलेख सत्यापन के लिए निर्धारित तिथि पर सुबह 9:30 बजे आयोग में उपस्थित होना अनिवार्य है. वही आयोग की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन अभ्यर्थियों का चयन दोनों पदों में हुआ है. वह अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को दोनों पद कोड का एक दिन में ही अभिलेख सत्यापन करा सकते हैं.